Move to Jagran APP

अभय चौटाला के सम्मान समारोह के लिए कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटी

जींद में इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई। इसमें मनोहरपुर में पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला के सम्मान समारोह की तैयारियों के लिए ड्यूटी लगाई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Feb 2021 08:55 AM (IST)Updated: Mon, 08 Feb 2021 08:55 AM (IST)
अभय चौटाला के सम्मान समारोह के लिए कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटी
अभय चौटाला के सम्मान समारोह के लिए कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटी

जागरण संवाददाता, जींद : इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष रामफल कुंडू की अध्यक्षता में हुई। इसमें नौ फरवरी को गांव मनोहरपुर में पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला के सम्मान समारोह की तैयारियों के लिए ड्यूटी लगाई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जींद हलके को चार जोनों में बांटकर टीमों का गठन किया गया। इसमें अभय सिंह चौटाला की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में विधायक पद से त्याग पत्र दिए जाने पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

loksabha election banner

पूर्व विधायक रामफल कुंडू ने कहा कि इनेलो का एक-एक कार्यकर्ता किसान विरोधी इन कानूनों को लेकर शुरू से ही आंदोलन में तन-मन धन से लगा हुआ है। सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर तुरंत प्रभाव से कृषि कानूनों को वापस लेकर किसान आंदोलन का समाधान करना चाहिए। चल रहे संसद सत्र में न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून भी बनाया जाना चाहिए ताकि इससे देश का किसान, मजदूर और छोटा व्यापारी अपने परिवार का ठीक से पालन-पोषण कर सके।

इस मौके पर सतीश जैन, सुमित्रा देवी, वेद सिंह मुंडे, सुखजिद्र सिंह, विजेंद्र रेढू, जोगेंद्र कालवा, राजकुमार रेढू, संदीप परमार, शिबू जिदल, माया देवी, जयनारायण जिलेदार, दलबीर देशवाल, कर्मबीर रेढू, बलवान सिंह, दयानंद, सुखबीर ढुल मौजूद थे।

स्वच्छता में हर आदमी दे अपना सहयोग: नाडा

जागरण संवाददाता, जींद: सामाजिक संस्था सोसाइटी फोर एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन इंवायरमेंट (सेव) ने शनिवार सायं तीन घंटे तक दखनिया मुहल्ला, हनुमान गली, रामराय गेट, हरिजन बस्ती, जैन नगर, वार्ड 9, 10, 11 के एरिया में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। संस्था के 263वें जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान नरेंद्र नाडा ने की। सेव संस्था के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया और स्वच्छता का महत्व भी बताया। नरेंद्र नाडा ने कहा कि जब हर आदमी स्वच्छता के लिए आगे आएगा, तभी शहर स्वच्छ बनेगा। संस्था 2014 से स्वच्छता की अलख जगाए हुए हैं। दुकानदारों को डस्टबिन का प्रयोग करने की सलाह दी।

इस मौके पर पार्षद राकेश चुघ, नगरपरिषद के पूर्व उपप्रधान रमेश खट्टर, हरफूल सैनी, ओम प्रकाश सरसाना पूर्व प्रधान शुगर फेडरेशन हरियाणा, वेद वीरमाणी प्रधान सनातन रामलीला, बलजीत रेढू प्रधान फोटो वीडियो एसोसिएशन जींद, सत्यवान बरोली, अजमेर चौहान, बलबीर सिंह रिटायर्ड इंस्पेक्टर, मास्टर जोरा सिंह रेढू, महेश सैनी नंबरदार, धर्मवीर पुनिया, अशोक जेई, अली पास, हरबीर आदि साथी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.