डा. लोकवीर सिंह ने संभाला पीएमओ का कार्यभार, अस्पताल का किया निरीक्षण
जींद के नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. लोकवीर सिंह ने सोमवार का कार्यभार लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने नागरिक अस्पताल का दौरा किया।

जागरण संवाददाता, जींद : नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. लोकवीर सिंह ने सोमवार का कार्यभार लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने नागरिक अस्पताल का दौरा किया। डा. लोकवीर सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को उपचार की बेहतर सुविधा देना है।स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपना कार्य करने में कोई परेशानी न आए, इसे लेकर व्यवस्था बनाई जाएगी। वहीं उचाना स्थित आरटीपीसीआर में कोरोना व हैपेटाइटिस टेस्ट के अलावा अन्य बीमारियों के टेस्ट हो सकें, इसके प्रबंध करवाए जाएंगें। पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने कहा कि अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री व उच्च अधिकारियों को लिखा जाएगा। इसके अलावा हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार निजी प्रबंधन के साथ सांझेदारी के तहत भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी ताकि मरीजों को सस्ते दामों पर अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था उपलब्ध हो सके। इसके अलावा नागरिक अस्पताल प्रशासन को आईसीयू के लिए सक्शन मशीन मिल चुकी है। जिन्हें आइसीयू के नीचे की बिल्डिग में जहां पहले एक्सरे विभाग था वहां पर स्थापित करवा दिया गया है। इसके अलावा अन्य मशीनें भी अस्पताल में पहुंच चुकी हैं। इंजीनियरों द्वारा इन मशीनों को आइसीयू में इंस्टाल करवा आगामी सप्ताह तक इसे शुरू कर दिया जाएगा।
पीएमओ डा. लोकवीर सिंह ने अस्पताल परिसर का दौरा किया और स्वास्थ्य स्टाफ तथा चिकित्सकों से बातचीत की। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि कोरोना उपचार को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सैंपलिग को बढ़ावा दिया जाएगा। अस्पताल के पास उपचार को लेकर उपकरणों, सामान व दवाओं की किसी तरह की कोई कमी नहीं है। किसी भी चिकित्सक या स्वास्थ्य स्टाफ को कोई परेशानी है तो वो अपनी समस्या से अवगत करवा सकता है।
Edited By Jagran