जागरण संवाददाता, जींद : रोडवेज कर्मचारी यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ की डिपो कार्यकारिणी की बैठक प्रधान राजकुमार रधाना की अध्यक्षता में यूनियन कार्यालय में हुई। मंच संचालन प्रवीण सैनी ने किया। महासंघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ग्रेवाल, प्रदेश प्रेस प्रवक्ता जय प्रकाश चौहान, उपप्रधान जसबीर चहल और प्रदेश मुख्य संगठन सचिव अनूप लाठर ने शिरकत की। कर्मचारियों की लंबित मांगों, समस्याओं तथा संगठन की मजबूती के बारे में विचार विमर्श किया गया।
पदाधिकारियों ने कहा कि हरियाणा रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना के दौरान प्रवासियों को दूसरे प्रदेशों तक पहुंचाया है। कर्मचारियों ने पूरे कोरोना काल में बेहतरीन कार्य किया है, जिस कारण उच्च अधिकारियों ने चालक/परिचालकों को कोरोना योद्धा घोषित करते हुए उनको प्रशंसा पत्र दिए हैं। बैठक में विभाग में स्थायी भर्ती करने, नई बसें जल्दी शामिल करने, परिचालकों के लिए ई-टिकटिग मशीन देने, कर्मचारियों को रिस्क भत्ता देने आदि के बारे में यूनियन के राज्य प्रधान को भी मांग पत्र दिया। कर्मचारियों के किसी भी तरह के पेंडिग कामों, केसों और किसी भी तरह की मांग और सुझाव आमंत्रित किए गए। कर्मचारी की मुख्य मांगें मेडिकल कैशलेस सुविधा के पहचान पत्र, बकाया केसों को जल्दी निपटाने, कर्मचारियों को उनके वित्तीय लाभ समय पर दिलवाने, चालकों के दुर्घटना केसों का जल्दी निपटान करने, 2018 में भर्ती व पहले वाले शेष कर्मचारियों को जल्दी स्थायी करने के बारे में महाप्रबंधक से मांग की गई। बैठक में भीम सिंह, रामचंद्र, मंदीप रेढू, विजेंदर ढोला, राजेश डाहौला, राजेश कंडेला, राजेश हैबतपुर, कुलदीप मोर, कृष्ण पूनिया, रणबीर सिंह, मंजीत रेढू, नरेंद्र शर्मा, बलकार रेढू, सतीश कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
जींद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे