Move to Jagran APP

साढ़े चार करोड़ से 67 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर रहेगी नजर

शहर व आसपास के एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 67 लोकेशन चिह्नित की गई हैं। जहां कुल 237 कैमरे लगेंगे।

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Feb 2021 05:45 AM (IST)Updated: Mon, 22 Feb 2021 05:45 AM (IST)
साढ़े चार करोड़ से 67 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर रहेगी नजर
साढ़े चार करोड़ से 67 जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर रहेगी नजर

जागरण संवाददाता, जींद : शहर व आसपास के एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 67 लोकेशन चिह्नित की गई हैं। जहां कुल 237 कैमरे लगेंगे। इनमें 197 बुलेट कैमरे, 26 बॉक्स कैमरे और 14 पीटीजेड यानी पैन टिल्ट जूम कैमरे लगेंगे। बीएंडआर ने हिसार की एजेंसी प्राइम कंप्यूटर से एस्टीमेट तैयार करवाया है। इस एजेंसी ने ही हिसार में सीसीटीवी (क्लोज्ड सर्किट टेलीविजन) लगाए थे। सीसीटीवी लगाने पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपये खर्च होंगे और चार साल तक रखरखाव सहित करीब सवा पांच करोड़ का खर्च आएगा। एसपी ऑफिस में कंट्रोल रूम बनेगा। गाड़ी के नंबर भी आसानी से पकड़ में आ जाएंगे। इससे आपराधिक वारदात को सुलझाने में भी मदद मिलेगी। बीएंडआर इलेक्ट्रिक विग के एसडीओ परमेश जांगड़ा ने बताया कि एस्टीमेट बनवाकर बजट के लिए डीसी कार्यालय फाइल भेजी हुई है। बजट मिलते ही सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर मांगे जाएंगे। संदिग्ध वाहन के आते ही बजेगा अलार्म

loksabha election banner

पीटीजेड यानी पैन टिल्ट जूम कैमरे 360 डिग्री तक गतिविधियों को कैप्चर करेगा। बॉक्स कैमरा नंबर प्लेट को रीड करते हैं। वहीं, बुलेट कैमरे का मुंह एकतरफ होगा। जिससे हर कोना कवर होगा। एस्टीमेट तैयार करने वाली एजेंसी प्राइम कंप्यूटर के डायरेक्टर नीरज ने बताया कि इन कैमरों से हर गतिविधि रिकार्ड होगी। अगर कोई संदिग्ध वाहन पकड़ना है तो उसका नंबर सिस्टम में डाल दिया जाएगा। जैसे ही वह वाहन सीसीटीवी के सामने से गुजरेगा, अलार्म बजने लगेगा। कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। चार साल पहले से फाइलों में घूम रहा था प्रोजेक्ट

शहर में सीसीटीवी लगाने की घोषणा सीएम मनोहर लाल ने दिसंबर 2016 में की थी। तब सीसीटीवी लगाने की जिम्मेदारी नगर परिषद को दी गई थी। नगर परिषद ने पुलिस द्वारा चयनित की 20 जगहों पर करीब सवा करोड़ रुपये से सीसीटीवी लगाने के लिए तीन बार टेंडर लगाए। लेकिन परियोजना सिरे नहीं चढ़ सकी। उसके बाद ये जिम्मेदारी पुलिस विभाग को सौंप दी थी और लंबे तक परियोजना फाइलों में ही दबी रही। इस बार बीएंडआर द्वारा तैयार कराए एस्टीमेट में ज्यादा प्वाइंटों को शामिल किया गया है। इन जगहों पर भीड़ और वाहनों का आवागमन ज्यादा रहता है। कुछ ऐसे प्वाइंट भी शामिल किए गए हैं, जहां वारदात भी हो चुकी हैं। इन लोकेशन पर लगेंगे सीसीटीवी

1. रुपया चौक : 2 बुलेट कैमरा

2. भारत सिनेमा मोड़ : 3 बुलेट कैमरे

3. अमरहेड़ी मोड़ टी प्वाइंट नजदीक कश्मीरी ढाबा : 3 बुलेट कैमरे

4. जैन स्कूल आरा रोड : 3 बुलेट कैमरे

5. पूजा गारमेंट्स नजदीक कैलाश मंदिर : 2 बुलेट कैमरे

6. पंजाबी गुरुद्वारा : 2 बुलेट कैमरे

7. पटियाला चौक : 1 पीटीजेड कैमरा, 4 बॉक्स कैमरे

8. अपोलो चौक कैथल रोड : 4 बॉक्स कैमरे

9. अपोलो चौक नरवाना रोड : 1 बॉक्स कैमरा, 3 बुलेट कैमरे

10. रानी तालाब मेन चौक : 1 पीटीजेड कैमरा, 3 बुलेट कैमरे

11. बत्तख चौक समर होटल कॉर्नर : 1 पीटीजेड कैमरा, 3 बुलेट कैमरे

12. पानू चौक जींद : 4 बुलेट कैमरे

13. पैराडाइज होटल कॉर्नर : 4 बुलेट कैमरे

14. सोमनाथ मंदिर चौक : 3 बुलेट कैमरे

15. घंटाघर चौक : 6 बुलेट कैमरे

16. सफीदों गेट मेन चौक : 3 बुलेट कैमरे

17. नेक्स्ट शोरूम : 1 पीटीजेड कैमरा, 3 बुलेट कैमरे

18. मित्तल मेडिकल हाल पुरानी कचहरी : 3 बुलेट कैमरे

19. पोस्ट ऑफिस चौक गोहाना रोड : 4 बुलेट कैमरे

20. महाराजा अग्रसेन स्कूल : 2 बुलेट कैमरे

21. टीवीएस एजेंसी टी प्वाइंट : 3 बुलेट कैमरे

22. सेवा सदन नजदीक रेड बॉक्स सिनेमा : 3 बुलेट कैमरे

23. विद्यापीठ मार्ग नजदीक दीप प्रॉपर्टी भवन : 3 बुलेट कैमरे

24. महक गेस्ट हाउस कॉर्नर : 3 बुलेट कैमरे

25. आसरी गेट चौक नजदीक एसडी स्कूल : 4 बुलेट कैमरे

26. सिटी स्टेशन मोड़ पुरानी अनाज मंडी : 3 बुलेट कैमरे

27. गुरु रविदास धर्मशाला रामराये गेट : 4 बुलेट कैमरे

28. आरा रोड टी प्वाइंट नजदीक वाइन शॉप : 3 बुलेट कैमरे

29. अपोलो रोड रेलवे रोड टी प्वाइंट : 3 बुलेट कैमरे

30. 40 क्वार्टर नजदीक बंद फाटक : 2 बुलेट कैमरे

31. रजबाहा रोड गली नंबर 6 भारत नगर कालोनी (अंडरपास के दोनों तरफ) : 4 बुलेट कैमरे

32. देवीलाल चौक : 1 पीटीजेड कैमरा, 4 बुलेट कैमरे

33. पुराना हांसी रोड ट्रैक्टर मार्केट नजदीक प्याऊ : 4 बुलेट कैमरे

34. लाला माता चौक आश्रम बस्ती चौक : 1 बॉक्स कैमरा, 2 बुलेट कैमरे

35. बूढ़ा बाबा बस्ती सर्विस स्टेशन के पास : 3 बुलेट कैमरे

36. डीआरडीए मार्केट : 3 बुलेट कैमरे

37. भिवानी रोड बाल धर्मार्थ अस्पताल के सामने : 2 बुलेट कैमरे

38. रेलवे क्रॉसिग भिवानी रोड : 2 बुलेट कैमरे

39. महिला पुलिस थाना : 1 पीटीजेड कैमरा

40. दालमवाला चौक सफीदों रोड : 4 बुलेट कैमरे

41. हुडा ग्राउंड : 1 पीटीजेड कैमरा, 4 बुलेट कैमरे

42. सेक्टर-8 पार्क : 1 पीटीजेड कैमरा, 4 बुलेट कैमरे

43. जाट धर्मशाला व अग्रवाल धर्मशाला अर्बन एस्टेट : 3 बुलेट कैमरे

44. गोहाना रोड पर राज महल होटल के सामने : 2 बॉक्स कैमरे, 4 बुलेट कैमरे

45. देवीलाल नगर कट के पास वाले पार्क के सामने : 4 बुलेट कैमरे

46. रेडिसन ग्रीन होटल हैबतपुर रोड कट : 4 बुलेट कैमरे

47. पीडब्ल्यूडी बीएंडआर कार्यालय के नजदीक इंप्लाइज कालोनी की तरफ : 4 बुलेट कैमरे

48. कर्मपाल ढुल हाउस टी प्वाइंट रोहतक रोड नजदीक यूनिवर्सिटी : 4 बुलेट कैमरे

49. कोर्ट मोड़ : 4 बुलेट कैमरे

50. नाका रोहतक रोड : 1 पीटीजेड कैमरा, 4 बॉक्स कैमरे

51. नाका भिवानी रोड : 1 पीटीजेड कैमरा, 1 बॉक्स कैमरा, 2 बुलेट कैमरे

52. रेलवे फाटक जुलानी : 2 बुलेट कैमरे

53. बस अड्डा ईक्कस चौराहा (हांसी रोड) : 1 पीटीजेड कैमरा, 4 बॉक्स कैमरे

54. बस अड्डा बिशनपुरा : 3 बुलेट कैमरे

55. चौराहा बिशनपुरा (गैस प्लांट रोहतक रोड) : 4 बुलेट कैमरे

56. मीट मार्केट मोड़ : 3 बुलेट कैमरे

57. राधा कृष्णा मंदिर रेलवे रोड : 3 बुलेट कैमरे

58. तांगा चौक जींद : 3 बुलेट कैमरे

59. मलिक अस्पताल चौक : 4 बुलेट कैमरे

60. शहर पुलिस थाना : 1 पीटीजेड कैमरा, 3 बुलेट कैमरे

61. बस स्टैंड चौक : 1 पीटीजेड कैमरा, 4 बॉक्स कैमरे

62. गोहाना रोड नाका चौक : 3 बुलेट कैमरे

63. सफीदों रोड इंट्री बाईपास : 1 बॉक्स कैमरा, 3 बुलेट कैमरे

64. परशुराम चौक : 1 पीटीजेड कैमरा, 3 बुलेट कैमरे

65. सेक्टर-8 व 9 डिवाइडिग रोड डेरा : 3 बुलेट कैमरे

66. कैथल रोड इंट्री बाईपास : 4 बुलेट कैमरे

67. पुलिस कालोनी गेट : 4 बुलेट कैमरे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.