Move to Jagran APP

भाजपाइयों ने पार्टी कार्यालय में वर्चुअल रैली में सुना सीएम का भाषण

कोरोना काल में भाजपा की प्रदेश में पहली वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी किसी नए काम को होते हुए सहन नहीं कर सकती। इसीलिए विपक्ष के नेता कोई न कोई मन की भड़ास निकालते रहते हैं। जिला भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री व अन्य केंद्रीय नेताओं का भाषण सुना।

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Jun 2020 09:50 AM (IST)Updated: Mon, 15 Jun 2020 09:50 AM (IST)
भाजपाइयों ने पार्टी कार्यालय में वर्चुअल रैली में सुना सीएम का भाषण
भाजपाइयों ने पार्टी कार्यालय में वर्चुअल रैली में सुना सीएम का भाषण

जागरण संवाददाता, जींद : कोरोना काल में भाजपा की प्रदेश में पहली वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी किसी नए काम को होते हुए सहन नहीं कर सकती। इसीलिए विपक्ष के नेता कोई न कोई मन की भड़ास निकालते रहते हैं। जिला भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री व अन्य केंद्रीय नेताओं का भाषण सुना।

loksabha election banner

कैथल रोड पर पार्टी कार्यालय में विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा, जिला भाजपा प्रधान अमर पाल राणा, सफीदों के पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, कर्मबीर सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, जिला उपाध्यक्ष डॉ. राज सैनी, पुरुषोत्तम शर्मा, बबलू गोयल, रामफल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, जगदीश उझाना, सुभाष शर्मा, संदीप गोसाई, संजय धवन आदि उपस्थित रहे। विधायक डॉ. मिढ़ा के मकान पर भी टीवी के जरिए राजन चिल्लाना की अध्यक्षता में जींद हलके के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल रैली में भाग लिया। सीएम ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है। किसानों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कई योजनाएं लागू करके वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुणा करने का लक्ष्य रखा है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि राजनीति या वोट का विषय था, न आज है। भाजपा की वर्चुअल रैली के लिए यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के लिक जारी किए गए थे। विधायक कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि भाजपा सरकार का एक वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी-2 की सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए धारा 370, 35-ए को निरस्त किया।

सांसद बृजेंद्र अपने गांव में रैली से जुड़े, थप्पड़ कांड बताया दुर्भाग्यपूर्ण

-फोटो 14

संवाद सूत्र, उचाना: हिसार से भाजपा सासंद बृजेंद्र सिंह ने रविवार को गांव डूमरखां कलां में आवास पर बूथ नंबर-1 पर वर्चुअल रैली देखी। इस मौके पर सांसद ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा की वर्चुअल रैली पर सवाल उठाया है। लेकिन क्या पता अब उन्हें यह रैली करनी पड़ जाए। सांसद ने हिसार मार्केट कमेटी सचिव व सोनाली फौगाट मामले में कहा कि मेरा मत स्पष्ट है कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। वो चाहे किसी पद पर आसीन हो। इसलिए मैं मानता हूं कि ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। एफआईआर दर्ज हो चुकी है, इस मामले की जांच होगी। दोनों तरफ से मामला दर्ज हुआ है। जो जांच होगी, वो आने वाले समय में सबके सामने आ जाएगी। इस मौके पर डॉ. रामचंद्र जांगड़ा, हरेंद्र डूमरखां, संजीव डूमरखां, जगदीप मोर, नसीब दनौदा, अनूप श्योकंद, पंकज डूमरखां, मन्नु तारखां, मंजीत काब्रच्छा, मंजीत पालवां, विकास मोर, रामनिवास खरक, सुभाष शर्मा, नसीब पालवां, सतीश जोगी मौजूद रहे।

सफीदों में जेसीज भवन में सुने नेताओं के विचार

फोटो: 20

संवाद सूत्र, सफीदों: भाजपा की जन संवाद वर्चुअल रैली में कस्बे के भाजपाइयों ने जेसीज भवन में एलईडी के जरिए शिरकत की। मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा ने बताया कि सफीदों मंडल के 50 ग्रामीण व 20 शहरी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं के विचार सुने। जेसीज भवन में भाजपा जिला संयोजक रवि थनई ने एलईडी व इंटरनेट की व्यवस्था की। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सुरेश कौशिक, गोसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग व पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत पांचाल सहित रणबीर बिटानी, कविता शर्मा, पार्षद अखिल गुप्ता, हरिश वशिष्ठ, रामसिंह, रामपाल चेची, रोहित, सक्षम भाटिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.