संवाद सहयोगी, अलेवा : कैंसर पीड़ितों की मौत को सामान्य दिखाकर बीमा कंपनी से 98 लाख रुपये हड़पने के आरोपित गांव किठाना निवासी मनोज को हिसार एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार करके चार दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपित के खिलाफ 23 मार्च को अलेवा थाने में मामला दर्ज किया था। 21 मार्च को एसपी कार्यालय में शिकायत मिली थी कि गांव किठाना हाल आबाद कैथल की जनकपुरी कालोनी निवासी मनोज और नरवाना के हरिनगर निवासी सलीम मिलकर कैंसर पीड़ित व्यक्तियों के फर्जी बीमा करवाकर अन्य कारण से मृत्यु दिखाकर बीमा राशि हड़पते हैं। इस मामले में बीमा कंपनी व अस्पताल कर्मचारी भी शामिल हैं। सलीम नामक व्यक्ति पहले नरवाना में रहता था, लेकिन अब रोहतक के बोहर गांव के पास रह रहा है। वहीं पीजीआइ रोहतक से कैंसर वार्ड के कर्मचारियों और संबंधित व्यक्तियों से कैंसर पीड़ित का नाम पता लगा कर मनोज के पास भेज देता है और मनोज अपने साथियों के साथ मिलकर जींद, कैथल, हांसी तथा नरवाना के आसपास के इलाके में कैंसर पीड़ित की तलाश करता। फिर उनके घरवालों से बातचीत कर खाली चैक पर हस्ताक्षर करवा लेते। उसके बाद बीमा कंपनी कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके कैंसर पीड़ित का बीमा कर देते, लेकिन वह कैसर नहीं दिखाते। कैंसर मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मचारियों की मदद से पोस्टमार्टम व मृत्यु प्रमाण पत्र फर्जी तैयार करवा लेते। गांव थुआ निवासी बलबीर कैंसर से पीड़ित था और उसकी बाद में मौत हो गई थी। मनोज और सलीम ने उसके परिजनों को पैसे का लालच देकर उसका फर्जी बीमा तैयार करवा दिया। जबकि उसकी मौत कैंसर से हुई थी। मनोज और सलीम ने बलबीर के लड़के सुनील से मिलकर बलबीर की मौत कैंसर से न दिखाकर अचानक मौत दिखाई और फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवा करके बीमा कंपनी के साथ लगभग 98 लाख रुपये का गबन कर दिया। इन लोगों ने एसबीआइ और बजाज बीमा कंपनी, एक्सिज बैंक के खाता द्वारा गबन किया है जो कि इन्होंने काफी फर्जी बीमे करवा कर करोड़ों रुपयों का गबन किया है। इसी तरह मांडी के कृष्ण की मृत्यु भी कैंसर से हुई थी, लेकिन इन दोनों ने मृतक के लड़के विक्रम के साथ मिलकर बीमा कंपनियों से काफी राशि हड़पी थी।
जींद में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे