Move to Jagran APP

दफ्तरों में भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं पर आप ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचने और जनता की समस्याओं का समाधान न होने के विरोध में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 08:04 AM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 08:04 AM (IST)
दफ्तरों में भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं पर आप ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
दफ्तरों में भ्रष्टाचार व जनसमस्याओं पर आप ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

जागरण संवाददाता, जींद: सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचने और जनता की समस्याओं का समाधान न होने के विरोध में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लघु सचिवालय पर अनिश्चितकालीन धरना और क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। पार्टी के प्रदेश निकाय पंचायत चुनाव संयोजक राजेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में पहले दिन जींद हलके की महिला प्रधान डा. रजनीश जैन सहित दस नेता भूख हड़ताल पर रहे। बुधवार को जुलाना हलके के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर रहेंगे।

loksabha election banner

हरियाणा निकाय एवं पंचायती चुनाव के संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में हर स्तर पर हालात बदतर हो चुके हैं। किसान, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी सब परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है। सरकार की नाकामियों के खिलाफ आप पार्टी के नेताओं ने जींद में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है, उसकी आवाज पूरे प्रदेश में पहुंचेगी। सत्ता पक्ष के विधायक खुद इस बात पर मोहर लगा रहे हैं कि अधिकारी बेलगाम हैं। गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में केवल 8 प्रतिशत लोगों के ही काम हो रहे हैं, जबकि 92 प्रतिशत लोग परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। गुप्ता ने 15 मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी की। अनिश्चितकालीन धरने पर प्रदेश प्रेस प्रवक्ता गणेश कौशिक, वीरेंद्र आर्य, रोहताश, राज सिंह मलिक, सूरजमल, जगत सिंह आदि अन्य नेताओं ने सरकार को कोसा।

महिलाओं की हालत खराब: डा. रजनीश

जींद विधानसभा क्षेत्र की महिला प्रधान डा. रजनीश जैन ने कहा कि हरियाणा में महिलाओं की स्थिति बद से बदतर हो चली है। सरकार महिला सुरक्षा के जो दावे कर रही है, वह महज दिखावटी है। सरकारी कार्यालयों में फैले हुए भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आप पार्टी ने वीडियो राइट की मांग बुलंद करने के साथ-साथ 15 मसलों को उठाकर उनका समाधान मांगा है। डा. रजनीश जैन ने कहा कि जींद के बदतर हालात से यहां के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक वाकिफ हैं। ऐसा ही आलम पूरे प्रदेश में बना हुआ है।

इन 15 मुद्दों को उठाया

आप नेता राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नये भूमि अधिग्रहण कानून को रद्द करने, किसान आंदोलन में शहीद हुए सभी आश्रित परिवारों को करनाल की तर्ज पर रोजगार तथा पर्याप्त मुआवजा देने, जीएसटी की मार में आये व्यापारियों को राहत पैकेज देकर टैक्स का सरलीकरण करने, हरियाणा के तमाम मंदिरों में निश्चित मानदेय देकर पुजारियों की नियुक्ति करने, सभी जातियों को प्रशासनिक पदों पर मौका देने, सेना में भगवान परशुराम रेजिमेंट बनाने, प्रदेश में जमीनों की खेवट का बंटवारा मौके पर करने, जींद में मेडिकल कालेज का नाम शिल्पी भगवान विश्वकर्मा के नाम पर रखने, गरीब मजूदरों को ठेकेदारों के चुंगल से निकालने सहित अनेकों जन मसलों पर धरने पर लगातार आवाज बुलंद की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.