Move to Jagran APP

शीतकालीन सत्र में फिर उठाएंगे किसानों की लंबित मांगों का मुद्दा - दीपेंद्र हुड्डा

सर छोटूराम जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दीपेंद्र हुड्डा ने चौधरी छोटूराम को श्रद्धांजलि अर्पित की दीपेंद्र हुड्डा ने गांव रुडियावास में शहीद लांस नायक हरिसिंह सांगवान की स्मृति में शहीद द्वार का किया उद्घाटन

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 07:15 PM (IST)Updated: Wed, 24 Nov 2021 07:15 PM (IST)
शीतकालीन सत्र में फिर उठाएंगे किसानों की लंबित मांगों का मुद्दा - दीपेंद्र हुड्डा
शीतकालीन सत्र में फिर उठाएंगे किसानों की लंबित मांगों का मुद्दा - दीपेंद्र हुड्डा

जागरण संवाददाता, झज्जर :

loksabha election banner

राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर सर छोटूराम जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि किसानों व मजदूरों के मसीहा, रहबर-ए-आजम दीनबंधु चौधरी सर छोटूराम ने पद की लालसा छोड़कर हमेशा गरीबों व किसानों के हकों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने न केवल किसान को बर्बादी से बचाया बल्कि उनके बच्चों को शिक्षा के लिये प्रेरित किया। उनकी ये दृढ़़ मान्यता थी कि वही समाज आगे बढ़ेगा जो शिक्षित होगा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि चौ. छोटूराम को नैतिक साहस की मिसाल माना जाता है। हुड्डा ने चौधरी छोटूराम किसान धर्मशाला में नवनिर्मित कमरों का उदघाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने किसान आन्दोलन के दौरान जान की कुर्बानी देने वाले किसानों को भी नमन किया। उनके साथ मुख्य रुप से विधायक गीता भुक्कल एवं कुलदीप वत्स भी मौजूद रहे।

हुड्डा ने कहा कि सरकार किसानों की सभी लंबित मांगों के समाधान के लिये बैठकर किसान संगठनों से बात करें और उनकी सहमति से समाधान निकाले। उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर भले ही वो हरियाणा के 15 सांसदों में अकेले विपक्षी सांसद हैं, लेकिन उन्होंने पहले भी संसद में किसानों की आवाज को दबने नहीं दिया। आगामी शीतकालीन सत्र में एक बार फिर से किसानों के मुद्दे की गूंज सबको सुनाई देगी। उन्होंने गांव रुडियावास में शहीद लांस नायक हरिसिंह सांगवान की स्मृति में शहीद द्वार का उदघाटन किया।

इस दौरान विधायक विधायक व पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, विधायक कुलदीप वत्स, अध्यक्ष जाट धर्मशाला झज्जर, वेदप्रकाश नेहरा, राज सिंह, राजबीर जाखड़, सुभाष गोयत, दीपक धनखड़, सुभाष गुर्जर, वीरेंद्र दरोगा, सुनील जाखड़, नरेश हसनपुर, करमबीर महराना, टेकचंद गुलिया, महाबीर गुलिया, कृष्ण ठेकेदार, रामबीर, सतबीर पहलवान, कर्नल महेंदर, देवेंदर यादव, शीशपाल, रमेश सरपंच, सूर्यभान जाखड़, सतपाल पहलवान, सुमन सुहाग, खजानी देवी, कर्नल राजपाल, कर्नल जय सिंह सुहाग, सरपंच ईमलोटा धर्मवीर, सरपंच नीमली त्रिलोक, सरपंच रावलधी, अशोक, जिला पार्षद धर्मेन्द्र छपार, प्रधान बारहा बिरोहड़ खाप कपूर सिंह, सूबेदार मेजर सुरेन्द्र कुमार, रामलाल ठेकेदार समेत स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.