Move to Jagran APP

वैक्सीनेशन को एक साल पूरा : पहली डोज से बूस्टर डोज तक का सफर तय करके जिला पहुंचा 1407237

-धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया जिला कभी टीकाकरण था चुनौती तो कभी लोगों के उत्साह के आगे विभाग के छुटे पसीने -817972 को पहली 588078 को दूसरी व 1187 को लगी बूस्टर डोज

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 Jan 2022 07:15 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jan 2022 07:15 PM (IST)
वैक्सीनेशन को एक साल पूरा : पहली डोज से बूस्टर डोज तक का सफर तय करके जिला पहुंचा 1407237
वैक्सीनेशन को एक साल पूरा : पहली डोज से बूस्टर डोज तक का सफर तय करके जिला पहुंचा 1407237

जागरण संवाददाता,झज्जर :

loksabha election banner

वैक्सीनेशन अभियान को आरंभ हुए एक वर्ष पूरा हो चुका है। एक वर्ष के अंतराल में जिले ने पहले डोज से लेकर बूस्टर डोज तक के सफर को तय किया है और 1407237 को टीकाकरण करने का लक्ष्य हासिल किया है। इसके लिए जिला धीरे-धीरे आगे बढ़ता गया। शुरूआत में टीकाकरण करना स्वास्थ्य विभाग के लिए भी चुनौतीपूर्ण था। शुरूआत में काफी कम लोग टीकाकरण करवा रहे थे। यहां तक कि लोग टीकाकरण करवाने में संकोच करते थे। जिस कारण विभाग ने लोगों को जागरूक किया और टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया। वहीं एक समय ऐसा भी आया जब लोगों के उत्साह ने स्वास्थ्य विभाग के पसीने छुटा दिए। टीकाकरण करवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण स्टाक तक खत्म होने की समस्या पैदा हो गया। फिलहाल लोग टीकाकरण को अनिवार्य करने के बाद खुद सेंटर पर पहुंचकर टीकाकरण करवा रहे हैं।

कोरोना महामारी से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 16 जनवरी 2021 को जिला ही नहीं देशभर में वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की गई थी। शुरूआत में हेल्थ वर्कर को टीकाकरण आरंभ किया था। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 45-59 वर्षीय लोग, 18-44 वर्षीय लोग और अब 15 से 18 वर्ष के किशोरों को भी टीकाकरण आरंभ कर दिया है। जिसके तहत जिले में अभी तक 14 लाख 7 हजार 237 टीकाकरण किया गया है। जिसमें से 8 लाख 17 हजार 972 लोगों को पहली व 5 लाख 88 हजार 78 लोगों को दूसरी डोज लगी है। वहीं 1187 लोगों को बूस्टर डोज भी लगी है।

शनिवार को जिले में कुल 4405 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 1879 लोगों को पहली व 2324 लोगों को दूसरी डोज लगी। वहीं 202 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई। जिले में शनिवार को एक हेल्थ वर्कर ने दूसरी डोज व 10 हेल्थ वर्कर ने बूस्टर डोज ली। वहीं दो फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरी डोज व 13 फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज लगी है। 15-17 वर्षीय किशोरों की बात करें तो 742 ने पहली डोज लगवाई। वहीं 18-44 वर्षीय 853 लोगों ने पहली व 1729 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। 45-59 वर्षीय 185 लोगों को पहली व 421 लोगों को दूसरी डोज लगी। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 99 बुजुर्गों को पहली, 171 बुजुर्गों को दूसरी व 179 बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगी है।

अब तक हुआ टीकाकरण

बाक्स :

हेल्थ वर्कर को लगी पहली डोज : 8164

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 8179

हेल्थ वर्कर को लगी बूस्टर डोज : 444

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 8688

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज : 9124

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी बूस्टर डोज : 157

15-17 वर्षीय किशोरों को लगी पहली डोज : 37607

18-44 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 503923

18-44 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 353280

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 152596

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 125689

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी पहली डोज : 106994

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी दूसरी डोज : 91806

60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगी बूस्टर डोज : 586

अब तक लगी कुल पहली डोज : 817972

अब तक लगी कुल दूसरी डोज : 588078

अब तक लगी कुल बूस्टर डोज : 1187

अब तक हुआ कुल टीकाकरण : 1407237


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.