वजीरपुर से ट्रक, सासरोली में टेलर की दुकान से चोरी
चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सामान लेकर फरार हो गए।

जागरण संवाददाता, झज्जर : गांव वजीरपुर क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ा एक ट्रक को चोरी हो गया है। वहीं, गांव सासरोली चौक स्थित एक टेलर की दुकान में भी चोरी हुई है। चोर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । गांव गुढ़ा निवासी सतीश ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके ट्रक पर वजीरपुर निवासी गुलाब ड्राइवरी करता है। उसने ट्रक को 21 जनवरी शाम के समय वजीरपुर के पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया था। शनिवार को सुबह जब जाकर देखा तो वहां पर ट्रक नहीं मिला। इसका पता लगते ही ट्रक को तलाशना आरंभ किया। जांच अधिकारी प्रदीप कुमार के मुताबिक पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। गांव सासरोली चौक स्थित टेलर की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। सासरोली निवासी आजाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सासरोली चौक पर टेलर की दुकान हैं। शुक्रवार सुबह जब दुकान पर आया तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। एक बैटरी इन्वर्टर, कपड़े व दुकान का काफी सामान नहीं मिला। जांच अधिकारी मनोज कुमार ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। गांव भूरावास में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी हो गई। महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने मोटरसाइकिल 15 जनवरी को अपने घर के सामने खड़ी की थी। जब कुछ समय बाद वहां नहीं मिली। पीड़ित ने अपने स्तर पर मोटरसाइकिल को तलाश करने का प्रयास किया। जब कोई सुराग नहीं लगा तो इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। जांच अधिकारी जगबीर सिंह ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
Edited By Jagran