Move to Jagran APP

सुरक्षा, शांति एवं भाईचारा बनाये रखने का संदेश देते हुए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता झज्जर सोमवार को शांति भाईचारा एवं सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Mar 2019 12:12 AM (IST)Updated: Tue, 19 Mar 2019 12:12 AM (IST)
सुरक्षा, शांति एवं भाईचारा बनाये रखने का संदेश देते हुए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
सुरक्षा, शांति एवं भाईचारा बनाये रखने का संदेश देते हुए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, झज्जर : सोमवार को शांति, भाईचारा एवं सुरक्षा का संदेश देने के उद्देश्य से झज्जर शहर व थाना साल्हावास के एरिया में फ्लैग मार्च किया गया । प्रवर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के आदेशानुसार झज्जर विधानसभा क्षेत्र में जिला पुलिस व अर्ध सैनिक बल की सशस्त्र टुकड़ियों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। जिसका नेतृत्व झज्जर के उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रणबीर सिंह ने किया ।

loksabha election banner

नेतृत्व कर रहे डीएसपी रणबीर सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनावों को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर जिला पुलिस व अर्ध सैनिक बल की सशस्त्र टुकड़ियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। चुनाव को निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। किसी भी तरह की अव्यवस्था उत्पन्न करने अथवा शांति एवं आपसी सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में बाधा डालने की कोशिश करने की गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले, आमजन को उकसाने भड़काने व शांति भंग करने वाले असामाजिक शरारती स्वार्थी तत्वों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। --- इन क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च फ्लैग मार्च झज्जर शहर से आरंभ होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए गांव तलाव, ़खातीवास, ग्वालिसन, मारौत, इस्लामगढ़, भालगढ़, मातनहेल, नौगांवा, बिरोहड़, सेहलंगा, झामरी, झाड़ली, बहु, गोरिया, सुंदरेहटी, झांसवा, साल्हावास, लडायन, अकेडी मदनपुर, मूंदसा, मुंडाहेड़ा, बिठला, सुबाना, ढाकला, कासनी, समसपुर माजरा, सुरेहती, रईया तथा डावला से होते हुए वापिस जिला मुख्यालय पंहुचा। बीएसएफ के अधिकारी के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल की सशस्त्र टुकडियों सहित जिला पुलिस की सशस्त्र टुकड़ियों व झज्जर पुलिस की अन्य टीमों सहित करीब 250 जवानों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग एरिया से होते हुए फ्लैग मार्च किया गया ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.