Move to Jagran APP

अब 1 अप्रैल से डीघल टोल प्लाजा पर लगेगा बढ़ा हुआ टोल

-नकद भुगतान पर देना होगा दोगुना टोल

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 08:20 AM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 08:20 AM (IST)
अब 1 अप्रैल से डीघल टोल प्लाजा पर लगेगा बढ़ा हुआ टोल
अब 1 अप्रैल से डीघल टोल प्लाजा पर लगेगा बढ़ा हुआ टोल

-नकद भुगतान पर देना होगा दोगुना टोल संवाद सूत्र,बेरी :

loksabha election banner

अब 1 अप्रैल के बाद डीघल टोल प्लाजा पर बढ़ा हुआ टोल लिया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने नए रेट जारी करते हुए पिछले वर्ष के मुकाबले एक तरफ की यात्रा के लिए लगने वाले टोल पर 5-10 रुपये की बढ़ोतरी की है। हालांकि कार जीप, वैन, एलएमवी, एलसीवी, एलजीवी व मिनी बस के टोल में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं मासिक पास की बात करें तो उसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। 80 रुपये से लेकर 625 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि कार, जीप, वैन व एलएमवी वाहनों के मासिक पास की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। बढ़ी हुई कीमत फास्ट टैग वाले वाहनों पर ही लागू होगी। वहीं जो वाहन चालक नकद में भुगतान करेंगे उन्हें दोगुना टोल देना होगा। हालांकि किसान आंदोलन के चलते फिलहाल टोल प्लाजा फ्री करवाया हुआ हैं। वहीं जब भी एक अप्रैल के बाद टोल लगना आरंभ होगा, तब से डीघल टोल प्लाजा पर नए रेट के अनुसार टोल लगाया जाएगा। डीघल टोल प्लाजा पर नई रेट लिस्ट (एक तरफ की यात्रा के लिए)

बॉक्स :

वाहन 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

कार, जीप, वैन और एलएमवी 45 45

एलसीवी, एलजीवी और मिनी बस 75 75

बस व ट्रक 160 155

एचसीएम, इएमइ और एमएवी (3-6 धुरा वाहन) 250 245

बड़े वाहन (7 से अधिक धुरा वाहन) 305 295

नोट : सभी रेट फास्ट टैग के लिए लागू हैं।

डीघल टोल प्लाजा पर नई रेट लिस्ट (मासिक पास)

बॉक्स :

वाहन 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

कार, जीप, वैन और एलएमवी 1575 1525

एलसीवी, एलजीवी और मिनी बस 2545 2465

बस व ट्रक 5335 5170

एचसीएम, इएमइ और एमएवी (3-6 धुरा वाहन) 8370 8105

बड़े वाहन (7 से अधिक धुरा वाहन) 10190 9865

नोट : सभी रेट फास्ट टैग के लिए लागू हैं।

-डीघल टोल प्लाजा के मैनेजर नीतिश ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जारी पत्र के अनुसार एक अप्रैल से बढ़े हुआ टोल लगेगा। हालांकि जो वाहन चालक बिना फास्ट टैग वाले होंगे और नकद में भुगतान करेंगे उन्हें दोगुना टोल देना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.