अब 18 नए गांव में भी 24 घंटे सप्लाई होगी बिजली
-म्हारा गांव जगमग गांव योजना से 18 गांवों को जोड़ा

संवाद सूत्र,बेरी : बिजली निगम के एसई झज्जर सर्कल जेएस नारा ने 18 गांव को बड़ी सौगात दी है। सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद म्हारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल किया हैं। इन्हें 24 घंटे बिजली सप्लाई मिलेगी और बिजली कट से निजात मिलेगी। झज्जर सर्कल से 11 नंबर ग्रामीण फीडरो को, जिसमें 18 गांवों को म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अंतर्गत पूरा किया है। जिसमें बेरी डिवीजन से 4 फीडर (सांपला रोड़ ग्रामीण, गोशाला ग्रामीण, गोच्छी ग्रामीण, गवर्नमेंट कॉलेज ग्रामीण) व झज्जर डिवीजन से 2 फीडर (रैईया हसनपुर ग्रामीण तथा कलोई ग्रामीण) बहादुरगढ़ डिवीजन से 5 फीडर (जरगतपुर ग्रामीण, खरमान ग्रामीण, गोयला कला ग्रामीण, खैरपुर ग्रामीण व मुकुंदपुर ग्रामीण) पर जगमग योजना के तहत कार्य पूरा होने पर सभी फीडरों को 24 घंटे सप्लाई दी गई। जल्द से जल्द शेष बचे हुए फिडरों को म्हारा गांव जगमग गांव योजना के तहत पूरा करना लक्ष्य है। प्रदेश सरकार ने एक जुलाई 2015 से म्हारा गांव जगमग गांव योजना शुरू की थी। इसका मकसद बिजली कटौती लाइन लास से जूझ रहे गांव में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना में शामिल होने वाले गांवों में मीटर घर के बाहर बाहर लगाए जाते हैं। बिजली निगम का यह प्रयास लाइन लास कम से कम करने के लिए किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जिन फीडर पर गांव में काम चल रहा है, उससे भी आमजन को फायदा होगा। बेरी सब डिवीजन के एक्सइन अमित गर्ग को जगमग योजना में अच्छे कार्य करने पर गणतंत्र दिवस पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Edited By Jagran