Move to Jagran APP

¨सगापुर व स्काटलेंड की तर्ज पर 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बहादुरगढ़ के आसपास बसाया जाएगा सिटी नंबर 2, अभी तय नहीं हुआ नाम, लैंड पूल करके ली जाएगी किसानों की जमीन

?? ??? ?? ????? ?? ??? ????? ?? ??? ??????

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Oct 2018 01:38 AM (IST)Updated: Sat, 27 Oct 2018 01:38 AM (IST)
¨सगापुर व स्काटलेंड की तर्ज पर 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बहादुरगढ़ के आसपास बसाया जाएगा सिटी नंबर 2, अभी तय नहीं हुआ नाम, लैंड पूल करके ली जाएगी किसानों की जमीन
¨सगापुर व स्काटलेंड की तर्ज पर 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बहादुरगढ़ के आसपास बसाया जाएगा सिटी नंबर 2, अभी तय नहीं हुआ नाम, लैंड पूल करके ली जाएगी किसानों की जमीन

कृष्ण वशिष्ठ, बहादुरगढ़: प्रदेश सरकार ने केएमपी के दोनों तरफ पांच नए शहर बसाने का निर्णय लिया है। इन्हें पंचग्राम का नाम दिया जाएगा। बहादुरगढ़ में भी एक सिटी बसाया जाएगा। प्रदेश सरकार के पंचग्राम की लिस्ट में यह सिटी नंबर दो है। हालांकि अभी तक बहादुरगढ़ के शहर का नाम तय नहीं हुआ है। मगर यह तय हो गया है कि बहादुरगढ़ के आसपास के गांवों की करीब 50 हजार हेक्टेयर जमीन पर इस शहर को बसाया जाएगा। किसानों से जमीन लैंड पूल करके अधिग्रहित की जाएगी। आंध्र प्रदेश के अमरावती और पंजाब के मोहाली एयरपोर्ट में जमीन अधिग्रहण के फार्मूले की तर्ज पर बहादुरगढ़ में भी किसानों से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। पालिसी ऐसी लाई जाएगी कि किसान खुद ही जमीन देने को तैयार हो जाएगा। सरकार किसानों से जमीन लेगी। उसे विकसित करेगी। बताया जा रहा है कि जमीन विकसित होने के बाद 75 फीसद जमीन अपने पास रखेगी और 25 फीसद जमीन किसानों को देगी। हालांकि जमीन अधिग्रहण की पालिसी अभी फाइनल नहीं है लेकिन लैंड पूल करने वाली पालिसी पर सरकार के स्तर पर विचार-विमर्श चल रहा है। गांव लडरावण और लुहारहेड़ी से लेकर गुरुग्राम के फरूखनगर व पटौदी तक यह शहर बसाया जाएगा। ---विदेशी तर्ज पर विकसित होंगे पंचग्राम के शहर सरकार केएमपी के आसपास बसाए जाने वाले पांचों शहरों को पूरी प्ला¨नग के साथ बसाना चाह रही है, ताकि हरियाणा की पहचान बिल्कुल अलग से उभर कर सामने आए। विदेशी तर्ज पर इन शहरों को बसाने की योजना है। इसी वजह से विदेशों में विकसित किए गए शहरों की कंसलटेंसी से प्रोजेक्ट बनाने की बातचीत चल रही है। फिलहाल सरकार के स्तर पर स्काटलैंड और सिंगापुर विकसित करने वाली एजेंसियों से कंसलटेंसी की बातचीत चल रही है। बहुत जल्द ही इन एजेंसियों को हायर करने के लिए एचएसआइआइडीसी की ओर से टेंडर भी छोड़ा जाएगा। --बहादुरगढ़ के अलावा चार अन्य शहर यहां पर बसाए जाएंगे बहादुरगढ़ के साथ-साथ पंचग्राम में शामिल चार अन्य शहरों के लिए भी सरकार ने स्थान चिन्हित कर लिया है। इनमें सोनीपत क्षेत्र में कुंडली से लेकर खरखौदा के बीच, सोहना के आसपास, पलवल के आसपास और पांचवां मानेसर के आसपास की करीब 50-50 हजार हेक्टेयर जमीन पर ये नए शहर विकसित किए जाएंगे। ---गांवों के साथ नहीं होगी कोई छेड़छाड़ बहादुरगढ़ के लुहारहेड़ी-लडरावण से लेकर गुरुग्राम के फरूखनगर व पटौदी तक बसाए जाने वाले शहर सिटी नंबर-2 में करीब 80-90 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। बीच में इन गांवों की रिहायश भी आएगी लेकिन उनसे कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इन गांवों की बसासत को छेड़छाड़ किए बिना ही पूरे शहर का डिजाइन तैयार किया जाएगा। यहां पर औद्योगिक, वाणिज्यिक से लेकर रिहायशी समेत हर तरह का क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इस शहर को बसाने के लिए बिना प्ला¨नग के एक भी कार्य शुरू नहीं किया जाएगा। ---एक नवंबर को मोदी रिमोट से कर सकते हैं केएमपी का उद्घाटन, चल रही हैं तैयारियां 135 किलोमीटर लंबे केएमपी में से करीब 83 किलोमीटर लंबे मानेसर से कुंडली तक के हाइवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट के जरिये इसका उद्घाटन कर सकते हैं। इसी के चलते निर्माण एजेंसी दिन रात काम कर रही है। मांडोठी में भी बन रहे टोल प्लाजा पर एक-दो दिन में काम पूरा कर लिए जाने का दावा अधिकारी कर रहे हैं। 1863 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले हाइवे पर 64 पुलिया, 8 छोटे पुल, 6 बड़े पुल, तीन बड़े ढांचे, 4 आरओबी, 34 अंडरपास बनाए गए हैं। हाईवे के निर्माण के दौरान किस तरह की तकनीक का प्रयोग किया गया, उसे दर्शाने के लिए डिजीटल आर्ट गैलरी का निर्माण किया गया है। यह आर्ट गैलरी सोनीपत के गांव गढ़ी बाला में बनाई गई है। हाइवे के दोनों तरफ नीम और अर्जुन के पेड़ लगाए जाएंगे। अंदर डिवाइडर में विभिन्न रंगों के बोगनबेलिया के पौधे लगाए जाएंगे। इन्हें कर्नाटका से विशेष तौर पर मंगाया गया है। हाइवे के दोनों तरफ 21 मूíतयां लगाई जाएंगी जिन्हें तराशने का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। इन मूíतयों में हरियाणा की कला एवं संस्कृति, योगा एवं गीता को दर्शाया जाएगा। ---तैयारियों को दिया जा रहा है अंतिम रूप : जगभूषण एचएसआइआइडीसी के कार्यकारी अभियंता जगभूषण ने बताया कि एक नवंबर को प्रधानमंत्री की ओर से हाइवे का उद्घाटन किया जा सकता है। इसी कार्यक्रम को लेकर हाइवे के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मांडोठी में बन रहे टोल प्लाजा का काम भी तब तक पूरा कर लिया जाएगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.