खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल यात्रा से गांव-गांव मिली खिलाड़ियों को शुभकामनाएं
जागरण संवाददाता झज्जर पंचकूला में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स से आमजन को जोड़ने के ि

जागरण संवाददाता, झज्जर : पंचकूला में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स से आमजन को जोड़ने के लिए पहुंची मशाल यात्रा से लोगों का दूसरे दिन भी जुड़ाव देखने को मिला। मशाल यात्रा झज्जर शहर के महर्षि दयानंद स्टेडियम से आरंभ होकर गांव पाहसौर, लीलू अखाड़ा लाडपुर, बामनौला, मुनीमपुर, कलोई, खातीवास, जहाजगढ़ व छुछकवास होते हुए चरखी दादरी जिला की सीमा में प्रवेश कर गई। गांव-गांव में खिलाड़ियों, युवाओं व विद्यार्थियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की झंडियों से मशाल यात्रा का स्वागत किया। सीटीएम ने दिखाई मशाल यात्रा को हरी झंडी
सीटीएम परवेश कादियान ने मंगलवार की सुबह महर्षि दयानंद स्टेडियम से मशाल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी हरियाणा को मिली है। ऐसे में इन खेलों को लेकर झज्जर जिला के सभी गांवों में संदेश पहुंचे इसी उद्देश्य को लेकर यह यात्रा आरंभ की गई है। इस दौरान डीएसओ ललिता मलिक, बीडीपीओ रामफल व उमेद सिंह सहित खेल एवं युवा मामले विभाग हरियाणा के कोच आदि भी मौजूद रहें। मशाल यात्रा का यादव धर्मशाला के समीप शहीद रमेश कुमार राजकीय माडल स्कूल के विद्यार्थियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की झंडी दिखाकर मशाल यात्रा का स्वागत किया। प्राचार्य जोगेंद्र सिंह, डा. प्रवीण खुराना, कुलदीप डागर, राजपाल, सुरेश आदि ने भी विद्यार्थियों के साथ मशाल यात्रा की अगवानी की। एएसपी व एसडीएम ने लाडपुर में किया मशाल यात्रा का स्वागत : झज्जर से चलकर गांव पाहसौर होते हुए गांव लाडपुर के लीलू अखाड़ा में मशाल यात्रा पहुंची। एएसपी अमित यशवर्धन व एसडीएम विशाल कुमार ने बादली उपमंडल में मशाल यात्रा का स्वागत किया। अखाड़ा संचालक लीलू पहलवान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहलवानों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। लाडपुर के उपरांत गांव बामनौला व कलोई में भी स्कूली विद्यार्थियों, खिलाड़ियों व मौजिज लोगों ने मशाल यात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया। छुछकवास में दिखा मशाल यात्रा को लेकर उत्साह : मशाल यात्रा को लेकर खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। गांव खातीवास व जहाजगढ़ होते हुए छुछकवास में मशाल यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ। बीईओ मातनहेल रितेंद्र सिंह व रावमावि मातनहेल व छुछकवास के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने मशाल के साथ सेल्फी ली और फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर गांव-गांव मशाल पहुंचाने के उद्देश्य ही खेल प्रेमियों ने प्रशंसा की है।
Edited By Jagran