Move to Jagran APP

भौंपू प्रचार थमा, अब डोर-टू-डोर होगा संपर्क, 798 मतदान केंद्रों के लिए 3612 कर्मचारी डलवाएंगे वोट

जागरण संवाददाता झज्जर लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर शुक्रवार को थम गया। ऑटो रिक्श

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 May 2019 01:11 AM (IST)Updated: Sat, 11 May 2019 01:11 AM (IST)
भौंपू प्रचार थमा, अब डोर-टू-डोर होगा संपर्क, 798 मतदान केंद्रों के लिए 3612 कर्मचारी डलवाएंगे वोट
भौंपू प्रचार थमा, अब डोर-टू-डोर होगा संपर्क, 798 मतदान केंद्रों के लिए 3612 कर्मचारी डलवाएंगे वोट

जागरण संवाददाता, झज्जर : लोकसभा चुनाव के प्रचार का शोर शुक्रवार को थम गया। ऑटो, रिक्शा और वाहनों पर लगे लाऊड स्पीकरों की गली और मौहल्लों में गूंज एकदम शांत हो गई है। प्रचार थमने के बाद अब उम्मीदवार और उनके समर्थक अपने स्तर पर जोड़-तोड़ की रणनीति के तहत काम में लग गए है। चुनावी सभाएं, बैठक व अन्य प्रचार की गतिविधियों पर रोक लग गई है। जिला में मतदान समाप्ति तक शराब की बिक्री भी नहीं हो सकेगी। इधर, रविवार, 12 मई को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होने वाली प्रक्रिया की प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है। शनिवार, 11 मई को सुबह 9 बजे झज्जर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए राजकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर से पोलिग पार्टी को चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी। उपायुक्त जून ने शुक्रवार को चारों विस क्षेत्रों के चुनावी ड्यूटी में कार्यरत कर्मियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।

loksabha election banner

बॉक्स : रविवार को चारों विधानसभा क्षेत्रों बहादुरगढ़, बेरी, झज्जर व बादली में रविवार की सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए भी व्यापक प्रबंध किए हैं। चारों विस क्षेत्रों में 798 बूथ पर मतदान करवाया जाएगा। मतदान के दिन मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए लघु सचिवालय में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा रहा है। बताया कि जिला में 798 बूथों पर पोलिग करवाने के लिए रिजर्व स्टाफ सहित 3612 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला में 33 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 66 सैक्टर सुपरवाइजर लगाए गए हैं वहीं 298 माईक्रो ऑ‌र्ब्जवर भी नियुक्त किए गए है।

मतदान के लिए 12 मई को रहेगा वैतनिक अवकाश : उपायुक्त

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए 12 मई को मतदान के दिन वैतनिक अवकाश रहेगा। उपायुक्त ने बताया कि जनप्रतिनिधि अधिनियम की धारा 135 बी के तहत 12 मई को वेतन सहित अवकाश घोषित किया गया है ताकि सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी दुकानें, वाणिज्य संस्थान, भवन निर्माण इकाइयां और औद्योगिक संस्थान तथा फैक्ट्रिया पूर्णतया बंद रहेंगे तथा कर्मचारियों को इस दिन का पूरा वेतन दिया जाएगा।

एमसीएमसी से प्रमाणित विज्ञापन ही प्रकाशित होगा: जिला निर्वाचन अधिकारी

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जून ने कहा है कि 12 मई को मतदान के दिन और इससे एक दिन पहले समाचार पत्रों में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिग कमेटी द्वारा प्रमाणित चुनावी विज्ञापन ही कोई भी उम्मीदवार या राजनैतिक पार्टी प्रकाशित करवा सकती है। चुनाव के दौरान आमतौर पर मतदाता को भ्रमित करने वाले विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाए जाते रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने आवेशित व भ्रमित करने वाले विज्ञापनों के मामलों में संविधान की धारा 324 के तहत यह फैसला लिया है कि कोई भी राजनैतिक पार्टी या अन्य कोई संगठन मतदान के दिन अथवा उससे एक दिन पहले समाचार पत्रों में मीडिया मॉनिटरिग व सर्टिफिकेशन कमेटी से प्रमाणित प्रचार सामग्री को ही विज्ञापन के रूप में प्रकाशित करवा सकते हैं। इस मौके पर एडीसी एवं बादली के एआरओ सुशील सारवान, एआरओ एवं एसडीएम बेरी डा.राहुल नरवाल, एसडीएम बहादुरगढ़ तरूण पावरिया, एसडीएम बादली जगनिवास व एसडीएम झज्जर शिखा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

आंकड़ों की नजर से जिला झज्जर : विस क्षेत्र अति संवेदनशील बूथ संवेदनशील बूथ

बहादुरगढ़ 22 47

बेरी 68 19

बादली 49 25

झज्जर 29 14 पुरूष महिला अन्य कुल पोलिग बूथ

बहादुरगढ 114464 97075 3 211542 216

बादली 91033 79137 0 170170 206

झज्जर 87889 78641 4 171256 190

बेरी 92407 78846 3 171256 186 कुल 385793 333699 10 719502 798

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.