Move to Jagran APP

बेटियां चूल्हा-चौका तक नही रहीं सीमित, हर क्षेत्र में निभा रहीं अग्रणी भूमिका : नीलम अहलावत

जागरण संवाददाता झज्जर दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहक

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 05:35 PM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 05:35 PM (IST)
बेटियां चूल्हा-चौका तक नही रहीं सीमित, हर क्षेत्र में निभा रहीं अग्रणी भूमिका : नीलम अहलावत
बेटियां चूल्हा-चौका तक नही रहीं सीमित, हर क्षेत्र में निभा रहीं अग्रणी भूमिका : नीलम अहलावत

जागरण संवाददाता, झज्जर : दी झज्जर केन्द्रीय सहकारी बैंक की चेयरपर्सन एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक चेयरमैन एसोसिएशन की प्रधान नीलम अहलावत ने कहा कि महिलाएं अब ब्यूटी पार्लर की दुकान, कपड़े की दुकान, परचून की दुकान, सिलाई सैंन्टर, कोचिग सैन्टर, कम्प्यूटर सैन्टर एवं आचार, मुरब्बा व मसाले आदि के काम के साथ-साथ भैंस पालन करके अपने परिवार की आय बढ़ा सकती है। 4 से 10 महिलाएं एकत्रित होकर ज्वाइंट लाइबिलिटी ग्रुप का गठन करके अपने किसी भी व्यवसाय को आरम्भ करके आत्मनिर्भर बन सकती हैं। उन्होनें महिलाओं से यह भी आग्रह किया कि सभी अपनी बेटियों को पढाएं और उनकों कोई ऐसा हुनर सिखाएं अहलावत कार्यक्रम के तहत गांव मुनीमपुर की हरिजन चौपाल में पहुंचने पर स्वागत किया गया। नीलम अहलावत ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो। यदि बेटी सक्षम होगी तो भविष्य में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसलिए, महिलाएं घर के दायरे में रहकर भी अपनी आमदनी बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सहकारिता से जोड़कर सबका जनकल्याण हो पाएगा। क्योंकि महिला पूरे परिवार को सम्भालतीं हैं। महिलाओं को अपने क्षेत्र की जरुरत का ध्यान रखते भी जेएलजी का गठन करके अपना व्यवसाय शुरु करना चाहिए। वक्तव्य में कहा कि आज की बेटियां केवल चूल्हा चौका तक ही सीमित न रहकर हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने का काम कर रहीं हैं।

loksabha election banner

इस अवसर पर मुख्य रुप से वाईस-चेयरमैन राजबीर देशवाल तलाव, निदेशक अजीत सिंह अहलावत, जय किशन सरपंच कुकडौला, प्रकाश धनखड़, जिला संयोजक, एन.जी.ओ. प्रकोष्ट, भाजपा, एस. एन. कौशिक लेखाकार, पिकी देवी, उमेश देवी, जयवंती, कान्ता, हवासिंह, बबली, शशिबाला, लक्ष्मी, राजकुमारी, संतोष, गुड्डी, धनपती, रचना, लक्ष्मी देवी एवं कविता आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.