दुल्हेड़ा के एटीएम में चोरी का प्रयास तो वजीरपुर के बंद मकान में चोरी
रात के समय अज्ञात चोरों ने गांव दुल्हेड़ा स्थित बैंक के एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि आरोपित इस घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए और एटीएम सुरक्षित बच गई। वहीं गांव वजीरपुर के मकान से भी सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित जब मकान मालिक ने देखा तो उसे चोरी का पता चला। दोनों मामलों में पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, झज्जर :
रात के समय अज्ञात चोरों ने गांव दुल्हेड़ा स्थित बैंक के आटोमेटिक टेलर मशीन (एटीएम ) में चोरी करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि आरोपित इस घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाए और एटीएम सुरक्षित बच गई। वहीं गांव वजीरपुर के मकान से भी सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित जब मकान मालिक ने देखा तो उसे चोरी का पता चला। दोनों मामलों में पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसके आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काटे
गांव दुल्हेड़ा स्थित एटीएम में अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया। पंजाब नेशनल बैंक की दुल्हेड़ा शाखा मैनेजर गुलशन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बैंक के सामने एटीएम लगा हुआ है। रात के समय अज्ञात लोगों ने एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया। पहले बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार काटे गए। इसके बाद शटर को तोड़ने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि आरोपित चोर अपनी इरादों में सफल नहीं हो पाए। मैनेजर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
बंद पड़े मकान में चोरी
गांव वजीरपुर निवासी रमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव से बेरी रोड पर मकान बनाया हुआ है। जिसमें काफी सामान रखा हुआ है। उस मकान को कभी-कभी संभालने जाते हैं। जब दोपहर को संभालने गए तो मकान गेट खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पुराने सामान में से कुछ सामान चोरी हुए मिले। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर सामान को चोरी किया है। अपने स्तर पर तलाशने के बाद इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Edited By Jagran