Move to Jagran APP

कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं के लिए प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त

कोरोना महामारी में झज्जर जिला के निजी हॉस्पिटल में दाखिल मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं ऑक्सीजन आपूर्ति सहित अन्य स्वास्थ्य पहलुओं के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार ने प्रशासनिक कमेटियों का गठन पुलिस टीम के साथ किया है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 May 2021 07:45 AM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 07:45 AM (IST)
कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं के लिए प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त
कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं के लिए प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त

जागरण संवाददाता, झज्जर : कोरोना महामारी में झज्जर जिला के निजी हॉस्पिटल में दाखिल मरीजों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, ऑक्सीजन आपूर्ति सहित अन्य स्वास्थ्य पहलुओं के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार ने प्रशासनिक कमेटियों का गठन पुलिस टीम के साथ किया है। गठित टीमें प्रतिदिन उक्त व्यवस्थाओं के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद त्रिलोकचंद मोबाइल नंबर 8570918662 को रिपोर्ट दे रही हैं।

loksabha election banner

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चेयरमैन जितेंद्र कुमार की ओर से जारी आदेश के तहत एडवांटा हॉस्पिटल झज्जर व ऑस्कर हॉस्पिटल झज्जर के लिए बीडीपीओ झज्जर रामफल मो.नंबर 9466273000, मेडिकेयर हॉस्पिटल झज्जर व आर.एस.गौड ग्लोबल हॉस्पिटल झज्जर के लिए तहसीलदार झज्जर नरेंद्र दलाल मो.नंबर 9729080408, व‌र्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस गिरावड़ के लिए डीआरओ बस्ती राम मो.नंबर 9416245209, डा.संजय हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए सीनियर मैनेजर एचएसआइआइडीसी राजीव कुमार मो.नंबर 9999600289, स्वास्तिक व ऑक्सिमस हास्पिटल बहादुरगढ़ के लिए तहसीलदार बहादुरगढ़ कनब लाकड़ा मो.नंबर 9883110000, ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए नायब तहसीलदार बहादुरगढ़ जगबीर सिंह मो.नंबर 9813588006, जीवन ज्योति बहादुरगढ़ के लिए डीटीपी मनमोहन सिंह मो.नंबर 9467408018, मिशन हास्पिटल व दिल्ली हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता एमपी तंवर मोइबाई नंबर 9416283306, आरजे हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए हशविप्रा के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, मो.नंबर 9999500032 तथा जेके हॉस्पिटल व शिवम आर.आर. हॉस्पिटल बहादुरगढ़ के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश कुमार मो.नंबर 9466791610 नियुक्त किए गए हैं। वार्ड नौ की कालोनियों में कराया सैनिटाइजर का छिड़काव, बांटे मास्क

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

एक तरफ जहां कोरोना महामारी के प्रकोप चलते मरीज और तीमारदार परेशान हैं। चारों तरफ कोरोना रूपी वैश्विक महामारी अपने पैर पसार रही है। वहीं वार्ड नौ में एक प्रयास संगठन के संस्थापक नित्यानंद झा ने अपनी टीम के सदस्यों को साथ लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ वार्ड के परनाला एक्सटेंशन, निजामपुर रोड, न्यू शास्त्री नगर, न्यू नेताजी नगर, बलजीत नगर, नरसिंह नगर, माया बिहार, माया बिहार पार्ट दो आदि कॉलोनियों में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। इस अवसर पर नित्यानंद झा ने लोगों को कोराना से बचाव के लिए जागरूक भी किया। उन्होंने लोगों से कहा कि जिस प्रकार अब भी लाखों की संख्या में रोजाना कोरोना के केस मिल रहे हैं, वह सभी के लिए चिता का विषय है। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत नियमों का पालन करते हुए लोग अपने घरों के अंदर रहें। सैनिटाइजर का छिड़काव कराने के दौरान नित्यानंद झा ने कालोनी में लोगों को मास्क भी बांटे। मास्क बांटकर वार्ड वासियों को जागरूक करते हुए नित्यानंद झा ने कहा कि मास्क लगाने व दो गज की दूरी अपनाने से मनुष्य जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आने से बचें रह सकते हैं। यह कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने में कारगर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.