Move to Jagran APP

जिलाभर में खरीदे 58 हजार टन बाजरे की खरीद 17 हजार टन को उठान का इंतजार

शनिवार तक जिले की नौ मंडिया में 58606 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई जिसमें से 41154 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हुआ है। वहीं 17452 मीट्रिक टन बाजरा अभी भी मंडियों में ही पड़ा है। जिसे उठान का इंतजार है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Nov 2020 07:00 AM (IST)Updated: Mon, 09 Nov 2020 07:00 AM (IST)
जिलाभर में खरीदे 58 हजार टन बाजरे की खरीद 17 हजार टन को उठान का इंतजार
जिलाभर में खरीदे 58 हजार टन बाजरे की खरीद 17 हजार टन को उठान का इंतजार

जागरण संवाददाता, झज्जर : शनिवार तक जिले की नौ मंडिया में 58606 मीट्रिक टन बाजरे की खरीद हुई, जिसमें से 41154 मीट्रिक टन बाजरे का उठान हुआ है। वहीं 17452 मीट्रिक टन बाजरा अभी भी मंडियों में ही पड़ा है। जिसे उठान का इंतजार है। लेकिन ट्रक समय पर नहीं मिलने के कारण उठान तेज नहीं हो पा रहा है। जबकि आढ़ती बार-बार उठान तेज करने की मांग कर रहे हैं।

loksabha election banner

झज्जर अनाज मंडी के आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सतबीर सिंह मल्हान ने कहा कि वह उठान के लिए ट्रकों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल अनाज मंडियां भरी हुई होने के कारण आढ़तियों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। अब तक कुल 18 हजार 715 किसानों को 58 हजार 606 मीट्रिक टन बाजरा खरीदा गया है। जिसमें से सबसे अधिक किसान झज्जर मंडी के 5333 व सबसे कम बादली मंडी के 440 किसान शामिल हैं। वहीं खरीद की बात करें तो सबसे अधिक बाजरा झज्जर मंडी में 16 हजार 530 मीट्रिक टन व सबसे कम बहादुरगढ़ मंडी में 1 हजार 108 मीट्रिक टन खरीदा गया है। बहादुरगढ़ में सबसे अधिक 70 फीसद उठान

शनिवार तक तक हुए 41 हजार 154 मीट्रिक टन बाजरे के उठान में से सबसे अधिक उठान मातनहेल मंडी में 12 हजार 150 मीट्रिक टन व सबसे कम पाटौदा मंडी में 789 मीट्रिक टन का उठान हुआ है। वहीं अब तक जिले की नौ मंडियों में कुल 70.22 फीसद बाजरे का उठान हुआ है। इसमें से सबसे अधिक फीसद में उठान बहादुरगढ़ मंडी में (88 फीसद) व सबसे कम पाटौदा मंडी में (38.02 फीसद) उठान हुआ है। बाजरा खरीद की स्थिति

मंडी शनिवार को खरीद कुल खरीद उठान

मातनहेल 702 14817 12150

झज्जर 367 16530 9913

ढाकला 707 10534 6071

बेरी 31 4984 4249

बहादुरगढ़ 9 1108 975

छारा 149 3413 2752

माजरा-डी 140 3834 3280

बादली 32 1311 975

पाटौदा 89 2075 789

कुल 2226 58606 41154

नोट : सभी आंकड़े मीट्रिक टन में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.