Move to Jagran APP

दंगल गर्ल को भी टक्कर दे रहीं हिसार की दो बहनें, दूध रोटी खाकर बनाई सेहत, विदशों तक छाईं

बड़ी बहन सोनू ने नेशनल खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया। छोटी बहन पूनम ने एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीत लिया। इसके साथ ही बेटियां बेटे के समान हैं इसी बात को ध्यान में रखते हुए पिता ने दोनों बेटियों के बाल भी लड़कों की तरह ही कटवाए।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 07 Mar 2021 12:49 PM (IST)Updated: Sun, 07 Mar 2021 04:19 PM (IST)
दंगल गर्ल को भी टक्कर दे रहीं हिसार की दो बहनें, दूध रोटी खाकर बनाई सेहत, विदशों तक छाईं
छोटी सी उम्र में विदेश में नाम कमाने वाली हिसार के गांव की दो बेटियां पूनम और सोनू

हिसार [वैभव शर्मा] फिल्म दंगल में दिखाई फोगाट बहनों की कहानी हिसार के बुड़ाक गांव की सोनू और पूनम पर सटीक बैठती हैं। ये दोनों बॉक्सर बहनें बॉक्सिंग में इतनी तेज हैं कि अच्छे-अच्छे बॉक्सर इनके सामने टिक नहीं पाते हैं। इनकी कहानी काफी रोचक है। पिता ओमप्रकाश शहर में ट्रैक्टर से सामान ढोने का काम करते हैं। इतनी अच्छी आर्थिक स्थिति भी नहीं थी कि अच्छी तैयारी हो सके। इसके लिए पहले बड़ी बहन सोनू ने बॉक्सिंग में हाथ आजमाया और नेशनल खेलों में स्वर्ण पदक जीत लिया। छोटी बहन पूनम कमजोर थी। उसे सोनू बॉक्सिंग दिखाने ले गई तो उसका जोश भी सातवें आसमान पर पहुंच गया।

loksabha election banner

दोनों बहनों ने मिलकर ऐसी धूम मचाई कि बॉक्सिंग में पूनम ने एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीत लिया। इनके पंचों से विपक्षी खिलाड़ी धरासाई होने लगे। इसके साथ ही बेटियां बेटे के समान हैं जिसको ध्यान में रखते हुए पिता ने दोनों बेटियों के बाल भी लड़कों की तरह ही रखवाए। यही कारण है कि महिला दिवस पर राज्य स्तरीय महिला सम्मान समारोह में पूनम को सीएम मनोहर लाल ने सम्मानित करने के लिए चयनित किया है।

लॉकडाउन में लोहे की रॉड पर ईंटे बांधकर की ट्रेनिंग, पंचिंग बैग बना बहन का हाथ

18 वर्षीय पूनम मौजूदा समय में 57 किलोग्राम भारवर्ग के साथ रोहतक के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में पोलेंड में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं। मगर हमेशा से ही सब कुछ ठीक नहीं था। कोरोना काल में प्रैक्टिस को बरकरार रखना था, प्रैक्टिस उपकरण भी खरीद नहीं सकते थे। ऐसे में पूनम की तैयारी के लिए सोनू ने लोहे की रोड पर ईंटे बांधकर एक्सरसाइज कराई। पंच के लिए बहन और भाई ने अपने हाथों को आगे किया और प्रैक्टिस शुरू हो गई। मौजूदा समय में सोनू का चयन बीएसएफ दिल्ली में हो गया है वह वहीं पर अपने खेल की तैयारी कर रही हैं।

दूध-रोटी खाकर बनाई सेहत

पिता ओमप्रकाश की सीमित आय है तो पूनम और सोनू की डाइट के लिए कुछ खास नहीं था। उन्होंने घर पर दूध और रोटी खाकर अपनी सेहत को तैयार किया है। दोनों बहनों का अब लक्ष्य है कि जिस प्रकार से वह अभी तक गोल्ड मेडल देश के लिए जीतती आईं है वह आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में एक साथ गोल्ड जीतकर लाएं।

यह भी पढ़ें: मिलिये हिसार की M.com पास सुनीता से, नई सोच से बनी प्रेरणा, कोरोना संकट में नए आइडिया से किया कमाल

यह भी पढ़ें: हरियाणा की छात्रा ने राकेश टिकैत को कर दिया निरुत्तर, तीखे सवाल पूछे तो छीन लिया माइक


यह भी पढ़ें: पंजाब में किसान आंदोलन की खास तैयारियां, ट्रैक्‍टर ट्रालियों को बनाया घर, सभी तर‍ह की सुविधाओं से लैस


हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.