आइटीआइ में घुसे दो नकाबपोश युवक, अनुदेशक को दी गोली मारने की धमकी
तोशाम रोड स्थित आइटीआइ में कार्यरत डीजल मैकेनिक अनुदेशक को दी गोली मारने की धमकी।

जागरण संवाददाता, हिसार: तोशाम रोड स्थित आइटीआइ में कार्यरत डीजल मैकेनिक अनुदेशक को दो नकाबपोश युवकों ने गोली-गलौच की और पिस्तौल दिखाकर बोले ढंग से काम कर लो नहीं तो गोली मार देंगे। मामले में पीड़ित चौधरीवास निवासी राकेश शर्मा ने सेक्टर 9-11 थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि वह तोशाम रोड पर स्थित आइटीआइ में जिला अनुदेशक के पद पर कार्यरत है। मंगलवार दोपहर दो बजे वह अपनी वर्कशाप में कार्य कर रहा था। उसकी वर्कशाप में उस दौरान दो अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हुए और हाथ में पिस्तौल लेकर वहां आए। वे आते ही उससे गाली-गलौच करने लगे और उसे बोले की या तो ढंग से नौकरी कर ले नहीं तो गोली मार देंगे। वे बोले की यह आखिरी मौका है। यह कहकर वे दोनों अज्ञात युवक वहां से चले गए। पीड़ित ने बताया कि उसने इस बारे में सभी साथी कर्मचारियों से मिलकर मामले में प्रिसिपल को शिकायत दी। प्रिसिपल ने उन्हें इस मामले में कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नही है और इस मामले मे पुलिस कार्रवाई करवाने के लिए कहा। मामले में पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इस मामले की सीसीटीवी फूटेज निकालने की कोशिश की, लेकिन वहां से सीसीटीवी फूटेज भी बरामद नहीं हुई। मामले में पीड़ित ने अपने साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर सेक्टर 9-11 में मामले में शिकायत दी, जिसके बाद शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने कहा कि उनकी आइटीआइ में सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है बदमाश सरेआम घुसकर उन्हें बंदूक दिखाकर धमकी देकर जा रहे है।
Edited By Jagran