Move to Jagran APP

हिसार जिले में कोरोना के कुल मामले 31531 पर पहुंचे, इनमें पिछले केवल 32 दिनों में 14094 मिले

अब तक हिसार में 452442 लोगों की सैंपलिंग हुई है। इनमें से 23711 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके है। जिले में अब 7339 सक्रिय मरीज है। उपायुक्त ने नागरिकों से लॉकडाउन की सख़्त अनुपालना करने के अलावा मास्क सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी जैसी सावधानियां बरतने की अपील की है

By Manoj KumarEdited By: Published: Mon, 03 May 2021 10:26 AM (IST)Updated: Mon, 03 May 2021 10:26 AM (IST)
हिसार जिले में कोरोना के कुल मामले 31531 पर पहुंचे, इनमें पिछले केवल 32 दिनों में 14094 मिले
हिसार में अब तक 31531 कोरोना केस मिले हैं मगर इनमें से 23,711 संक्रमित कोरोना मुक्‍त हो चुके है।

हिसार, जेएनएन। हिसार जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है प्रतिदिन 800 से अधिक मामले सामने आ रहे है। जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 31,531 पर पहुंच गए है। अप्रैल महीने में कोरोना ने तेज रफ्तार हो गई है। बीते 32 दिनों में ही कोरोना के कुल 14094 मामले मिल चुके है। जबकि 30 मार्च तक जिले में कोरोना के कुल 17437 मामले थे। इधर रविवार को भी कोरोना के 879 नए मामले मिले।

loksabha election banner

जबकि कोरोना से लगातार दूसरे दिन 17 मौत की मौत हो गई। वहीं 657 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। अब तक हिसार में 4,52,442 लोगों की सैंपलिंग हुई है। इनमें से कुल 23,711 संक्रमित कोरोना से रिकवर हो चुके है। जिले में अब 7339 सक्रिय मरीज है। उपायुक्त ने नागरिकों से लॉकडाउन की सख़्त अनुपालना करने के अलावा मास्क, सैनिटाइजर व सामाजिक दूरी जैसी सावधानियां बरतने की अपील की है, ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सकें।

ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर 17 ने तोड़ा दम

कोरोना से दम तोड़ने वालों में गांव चानौत से 62 वर्षीय वृद्धा, गांव विश्वकर्मा कालोनी निवासी 55 वर्षीय महिला, गांव गंगवा से 65 वर्षीय वृद्धा, गांव बिठमड़ा से 64 वर्षीय वृद्ध, गांव चुली कलां से 45 वर्षीय अधेड़, जलेबी चौक एरिया से 71 वर्षीय वृद्ध, सेक्टर 13 से 43 वर्षीय महिला, मॉडल टाउन से 50 वर्षीय अधेड़, आजाद नगर से 62 वर्षीय वृद्धा, पश्चिम विहार से 57 वर्षीय अधेड़, बरवाला से 40 वर्षीय युवक, बास गांव से 65 वर्षीय वृद्ध, मॉडल टाउन से 50 वर्षीय अधेड़, महावीर कालोनी से 78 वर्षीय वृद्ध, हाउसिंग बोर्ड कालाेनी से 41 वर्षीय महिला और गांव गोरछी से 58 वर्षीय महिला शामिल है। यह सभी ऑक्सीजन और वेंटिलेटर पर थे।

रविवार को 185 ने लगवाया टीका

रविवार को जिले में कोरोना से बचाव के लिए 185 ने कोरोना का टीका लगवाया। इनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 118 लोगों ने तथा 45 से 60 वर्ष की आयु के 67 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

जीजेयू में सैंपलिंग का डाटा एकत्रित करने के लिए जगह निर्धारित

जिले में कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग बढ़ा दी गई है, अब प्रतिदिन शहरी व ग्रामीण एरिया में सैंपलिंग की जा रही है। प्रतिदिन करीब 4 हजार लोगों की सैंपलिंग की जा रही है। विभाग की तरफ से सैंपलिंग और कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए जीजेयू की कंप्यूटर लैब में जगह निर्धारित की गई है, यहां पर डाक्टरों और अन्य स्टाफ शिफ्ट वाइज डयूटी देते है। यहीं से सैंपलिंग का डाटा और फोन कॉल के जरिये कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.