Move to Jagran APP

Top Hisar News of 17th July 2019 : हाथ की नस काट किया हंगामा, दुष्‍कर्मी के दोषी काे सजा, महिला से दुष्‍कर्म, झमाझम बरसे बदरा, कॉलेजों में दाखिले जारी

hisar top news कहां युवक ने हाथ की नस काट किया हंगामा दुष्‍कर्मी के दोषी काे कितनी सजा हुई महिला से दुष्‍कर्म कैसे हुआ झमाझम बरसे बदरा आगे कैसा रहेगा मौसम कॉलेजों में दाखिले

By manoj kumarEdited By: Published: Wed, 17 Jul 2019 06:56 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jul 2019 06:56 PM (IST)
Top Hisar News of 17th July 2019 : हाथ की नस काट किया हंगामा, दुष्‍कर्मी के दोषी काे सजा, महिला से दुष्‍कर्म, झमाझम बरसे बदरा, कॉलेजों में दाखिले जारी
Top Hisar News of 17th July 2019 : हाथ की नस काट किया हंगामा, दुष्‍कर्मी के दोषी काे सजा, महिला से दुष्‍कर्म, झमाझम बरसे बदरा, कॉलेजों में दाखिले जारी

हिसार, जेएनएन। कहां युवक ने हाथ की नस काट किया हंगामा, दुष्‍कर्मी के दोषी काे कितनी सजा हुई, महिला से दुष्‍कर्म कैसे हुआ, झमाझम बरसे बदरा आगे कैसा रहेगा मौसम, कॉलेजों में दाखिले जारी कब कहां कैसे लें दाखिला। खबरें जाने एक नजर में फटाफट........

loksabha election banner

हाथ की नस काटकर युवक ने किया हंगामा

भिवानी के रेलवे स्टेशन पर उत्तराखंड के युवक ने अपने हाथ की नस काटकर जमकर हंगामा किया। रेलवे का एक कर्मचारी भी घायल हुआ है। युवक नशे में था और मीडिया व पुलिस को नशे में गाली निकालता रहा। युवक नस काटकर रेलवे अधिकारियों के कार्यालय में घुस गया और उसके बाद रेलवे लाइन पर जा गिरा। यात्रियों की मदद से पुलिस व कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से युवक को काबू किया। युवक का इलाज करवाया जा रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक ने ऐसा किसलिए किया है।

दुष्‍कर्म के दोषी को तीन साल की सजा

एडीजे डा. पंकज की अदालत ने 14 साल की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को तीन साल सजा सुनाई है और एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना नहीं भरने पर पंद्रह दिन की सजा और भुगतनी होगी। अदालत ने आरोपित को मंगलवार को दोषी करार दिया था। पुलिस ने इस संबंध में 26 अप्रैल 2018 को केस दर्ज किया था। अदालत में चले अभियोग के अनुसार 14 साल की किशोरी ने पुलिस को बयान देकर बताया था कि वह आठवीं कक्षा में पढ़ती है। वह पिछली रात को मां के साथ छत पर सो रही थी। पड़ोस में ही एक युवक टायर पंक्चर की दुकान चलाता है। किशोरी ने बयान देकर कहा था कि वह रात को करीब 11 बजे छत पर आया और उसे बहला फुसलाकर अपनी दुकान में ले गया। युवक ने वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वह बाद में उसे यह कहकर छोड़ गया कि यह बात किसी को बताई तो तुम्हें जान से मार दूंगा। उसने घर लौटने के बाद मां को आपबीती बताई।

झमाझम बरसे बदरा, अगले दो दिन बारिश के आसार

बीते दो दिनों से बदरा जमकर बरस रहे हैं। शहर की सड़कों पर पानी ही पानी है और बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है। अलसुबह से शाम तक रूक-रूक कर बारिश हो रही है, तो कभी आसमान में घने बादल छाए रहते हैं। मंगलवार को 27.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। तो वहीं बुधवार को इससे भी ज्‍यादा बारिश हुई। जिसके कारण अधिकतम तापमान में 5.4 फीसद की गिरावट दर्ज की गई और यह 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश से शहर में दिल्ली रोड सहित कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा। इस दौरान प्रदेश में मानसून के थोड़े ओर सक्रिय होने की संभावना है। जिसके कारण 18 जुलाई तक उत्तरी हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी और दक्षिणी हरियाणा में भी 18 जुलाई तक हवाओं के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश के आसार है।

युवक ने घर में घुसकर अकेली महिला के साथ किया दुष्कर्म

हिसार क्षेत्र में युवक द्वारा महिला के घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि वो अपने घर पर अकेली थी घर का काम कर रही थी। किसी बहाने से युवक घर में घुस आया और उसे अकेला पाकर उसके साथ उसकी मर्जी के खिलाफ गलत काम किया। जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो युवक ने उसको धमकाते हुए चुप करवा दिया और फरार हो गया। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कॉलेजों में दाखिले जारी, मौजूद होना जरूरी

जिले के कालेजों में दाखिले के लिए बारिश के बीच भी विद्यार्थियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। गवर्नमेंट पीजी कालेज में बीए की पहली फिजिकल प्रेजेंस पर दाखिले हुए। पोस्ट ग्रेजुएशन के तहत पहली मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। डीएन कालेज में करीब 30 फीसद सीटों पर ही दाखिले हुए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग की और से खाली सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट वीरवार को जारी की जाएगी। इसके अलावा डीएन कालेज प्रशासन की और से मंगलवार को बीकॉम सेल्फ फाइनेंस का पोर्टल भी ओपन करवा लिया गया है। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करके 18 जुलाई को फिजिकल काउंसिङ्क्षलग में हिस्सा ले सकते हैं। इस कोर्स की कुल 240 सीटों में से 25 के करीब सीटें खाली हैं। वहीं, जाट कालेज और इंपीरियल कालेज में भी पोर्टल खुलवाया गया है। जहां विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। एफसी कालेज में हवन यज्ञ के साथ कालेज के नए सत्र का आरंभ हुआ। उधर, गवर्नमेंट पीजी कालेज में बुधवार को सुबह 9 बजे से बीकॉम की पहली फिजिकल प्रेजेंस हुई।

लाडवा गांव की बेटी हैंडबॉल प्लेयर का भारतीय टीम में अंडर 20 महिला एशियाई खेलों के लिए सिलेक्शन
लाडवा गांव की बेटी 20 जुलाई से 29 तक वूमेंस एशियन चैंपियनशिप लेबनॉन में भारतीय टीम में अपना प्रतिनिधित्व करेगी। हिसार के जाट स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ रही खुशबू पूनिया को जब सिलेक्शन की जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। खुशबू पूनिया भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए लेबनॉन में खेलेगी। खुशबू पुनिया के सिलेक्शन पर परिवार के लोगों में बेहद खुशी है।वही खुशबू पूनिया ने कहा कि वह भारतीय टीम को जिताने के लिए अपना पूरा दमखम दिखाएगी।इससे पहले जूनियर एशियन चैंपियनशिप और 13 बार नेशनल में खेल चुकी हैं। इसके अलावा दो बार इंडिया खेल चुकी हैं। इससे पहले खुशबू ने हांगकांग में परचम लहराया था। खुशबू पुनिया के सिलेक्शन पर गांव के सरपंच जोगिंदर पूनिया,गांव के युवा खिलाड़ियों, मां उर्मिला,-बाप महावीर पूनिया,कोच अशोक पूनिया, ग्रामीणों ने खुशबू को शुभकामनाएं दी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.