Move to Jagran APP

सिरसा में सहकारी बैंक से साढ़े 14 लाख रुपये की राशि ले उड़े चोर, कई घंटों तक नहीं चला पता

सिरसा के को आप्रेटिव बैंक की शाखा से चोर 14 लाख 59 हजार रुपये की राशि चोरी कर ले गए। बैंक में सेंध पिछले गेट का ताला तोड़ की गई है। बैंक की छुट्टी होने के चलते पुलिस को वारदात की जानकारी अगले दिन लगी।

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 04:53 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 04:53 PM (IST)
सिरसा में सहकारी बैंक से साढ़े 14 लाख रुपये की राशि ले उड़े चोर, कई घंटों तक नहीं चला पता
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी हुई है

सिरसा, जेएनएन। सिरसा में जमाल में स्थित द सेंट्रल को आप्रेटिव बैंक की शाखा से चोर 14 लाख 59 हजार रुपये की राशि चोरी कर ले गए। बैंक में सेंध पिछले गेट का ताला तोड़ की गई है।  बैंक की छुट्टी होने के चलते पुलिस को वारदात की जानकारी दोपहर बाद लगी। शातिर चोर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का मुंह छत की ओर कर दिया ताकि पहचान न हो। पुलिस ने बैंक मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और इससे पहले डीएसपी ऐलनाबाद जगत सिंह, सीआइए इंस्पेक्टर नरेश कुमार, थाना प्रभारी चौपटा उपनिरीक्षक सत्यवान, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने मौके का निरीक्षण किया।

loksabha election banner

---------

साढ़े दस बजे पिछले गेट से की एंट्री

पुलिस को बैंक के पिछले गेट का ताला टूटा हुआ मिला है। बैंक शाखा के साथ ही पैक्स है, वहां लगे सीसीटीवी कैमरे पर धूल जमी हुई है। केवल साढ़े दस बजे बाहर का प्रकाश गेट खुलने की वजह से हल्का अंदर नजर आता है। इससे अंदाज लगाया गया है कि चोर साढ़े दस बजे बैंक में दाखिल हुए। माना जा रहा है कि जिस तरह से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, उसमें दो से अधिक आदमी शामिल है। पुलिस ने वारदात सुलझाने के लिए दो टीमें गठित की है।

----------

कैमरों का मुंह कर दिया छत की ओर

शातिर चोरों ने बैंक में दाखिल होते ही बैंक परिसर में अलग अलग जगहों पर लगे तीनों कैमरों के मुंह को छत की ओर कर दिया। बैंक के अंदर अंधेरा होने के कारण भी कैमरों की रिकार्डिंग में कुछ दिखाई नहीं दे रहा। चोरों ने बैंक में रखी तिजोरी को कटर से काटा और नकदी चुरा ले गए। केवल नगदी ही चुराई गई है। कंप्यूटर व अन्य सामान से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

--------

पैक्स कर्मचारियों को दोपहर बाद लगा चोरी का पता

सोमवार दोपहर बाद पैक्स कर्मचारी किसी किसान को खाद देने के लिए जब कार्यालय पहुंचा। उसने देखा कि बैंक का पिछला दरवाजा खुला पड़ा था और ताला टूटा हुआ था। इसके बाद उन्होंने बैंक प्रबंधक व स्टॉफ को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद बैंक स्टॉफ मौके पर पहुंचा और बाद में जमाल पुलिस चौकी को वारदात के बारे में जानकारी दी।

---------

पेट्रोल पंप व आसपास क्षेत्र में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

बैंक में चोरी की इस वारदात को लेकर पुलिस टीमें सक्रिय हो गई है।पुलिस द्वारा जमाल क्षेत्र में पेट्रोल पंप व अन्य क्षेत्रों पर लगे सीसी कैमरों की रिकार्डिंग को खंगाला जा रहा है। नाथूसरी चौपटा, सीआइए पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

-----------

शातिर चोरों ने छुट्टी का उठाया फायदा

शातिर चोरों ने रविवार और गुरुपर्व की छुट्टी का फायदा उठाया। संभवत चोरों को बैंक के अवकाश की भनक थी, जिसके चलते उन्होंने रविवार रात को वारदात के लिए चुना। सोमवार को भी अवकाश होने के कारण बैंक स्टॉफ नहीं आया। लेकिन बैंक के नजदीक ही पैक्स कार्यालय के कर्मचारी के आने के कारण चोरी की वारदात का खुलासा हो गया।

---------  

दड़बा कलां पीएनबी बैंक में भी लगाई गई सेंध

क्षेत्र के गांव दड़बाकलां स्थित पंजाब नेशनल बैंक में भी 15 अक्टूबर की रात्रि को सेंधमारी की गई। बैंक में खिड़की तोडकर चोर अंदर घुस गये। इसके बाद चारों ने सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त कर दिए। चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार को तोड़ डाला। रिकार्ड रूम के ताले को भी तोड़ दिया। मगर, वह चोरी में कामयाब नहीं हुआ। शाखा प्रबंधक रवि कुमार पुत्र कृष्ण लाल की ओर से पुलिस में दर्ज करवाई गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.