Move to Jagran APP

हरियाणा के गांवों की गलियां होंगी जगमग, स्‍ट्रीट लाइटों के लिए शहर की तर्ज पर मिलेगा पंचायतों को फंड

हरियाणा में पंचायतों के पास फंड न होने के कारण हर गली में स्‍ट्रीट लाइटें नहीं लग पा रही थी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है ग्रामीण बिजली उपभोक्ता पर भी 2 फीसद पंचायत टैक्स लगेगा। यह टैक्स पंचायत को मिलेगा जिससे हर गली में स्ट्रीट लाइट लगेगी।

By Manoj KumarEdited By: Published: Mon, 28 Dec 2020 11:42 AM (IST)Updated: Mon, 28 Dec 2020 11:42 AM (IST)
हरियाणा के गांवों की गलियां होंगी जगमग, स्‍ट्रीट लाइटों के लिए शहर की तर्ज पर मिलेगा पंचायतों को फंड
आने वाले समय में हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों से अंधेरा छंटने वाला है।

फतेहाबाद/हिसार, जेएनएन। रात के समय अगर किसी को गांव में जाना पड़ जाए तो चारों तरफ अंधेरा ही दिखाई देता है। लेकिन आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों का यह अंधेरा छंटने वाला है। शहर में रात को रोशन करने के लिए स्ट्रीट लाइट का बिल शहरवासी चुकाते हैं। इसके लिए सरकार ने 2 फीसद टैक्स लगाया हुआ है। अब सरकार ने रात के समय गांवों की गलियों में अंधेरा ना रहे इसके लिए योजना बनाई है। शहर की तर्ज पर शुरू की गई योजना के अनुसार अब ग्रामीण बिजली उपभोक्ता पर भी 2 फीसद पंचायत टैक्स लगेगा। वैसे तो यह मामूली सा है। उसके बाद भी टैक्स पंचायतों के लिए काफी है।

loksabha election banner

अब पंचायतें गांव के मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगा सकती है। इससे अब गांव के सार्वजनिक स्थानों का अंधियारा दूर होगा। वहीं बचे रुपये से जरूरी काम भी होंगे। जिले में घरेलू व कमर्शियल कनेक्शन की संख्या 2 लाख 22 हजार 985 है। इनमें से 1 लाख 90 हजार घरेलू उपभोक्ता हैं। इनमें से 47 हजार उपभोक्ता शहरी हैं। बाकि 1 लाख 43 हजार उपभोक्ता ग्रामीण क्षेत्र के हैं। ये जिले के 256 गांवों में यह उपभोक्ता है। वहीं जिले में 24 हजार 58 कमर्शियल कनेक्शन है। इनमें से ग्रामीण क्षेत्र में महज 10 हजार 550 कनेक्शन है।

------------------------

शहर के लोग दशकों से दे रहे एमसी टैक्स, अब गांव में शुरू :

शहर के लोग स्ट्रीट लाइट के लिए बिल के रुपये दशकों से दे रहे है। पहले ये महज 0.5 पैसे प्रति यूनिट था। तीन साल पहले प्रदेश सरकार ने इसे बढ़ाकर 2 फीसद कर दिया। इससे अब शहर के नगरपालिका, नगर परिषद व नगर निगम को स्ट्रीट बिल भरने में परेशानी नहीं आती। इसके अलावा नगर निकायों को शहर में स्थित बिजली निगम के कार्यालयों से लाखों रुपये का प्रोपर्टी टैक्स अलग से मिल जाता है। ऐसे शहर को स्ट्रीट लाइट का बिल भरने में परेशानी नहीं आती।

----------------------

गांवों की ढाणियों में रहने वालों पर भी लगेगा टैक्स :

फतेहाबाद जिले में लोग गांव से दूर अपने ढाणियों में फार्म बनाकर रहते है। योजना के अनुसार बेशक कोई ग्रामीण अपनी ढाणियों में रहता हो। लेकिन उसे सरकार के नए बनाए नियम के अनुसार 2 फीसद ग्राम पंचायत टैक्स देना होगा। हालांकि ये ढाणियों की संख्या फतेहाबाद व भट्टू ब्लाक में अधिक है।

----------------------------

सरकार का बेहतरीन फैसला

प्रदेश सरकार ने गांवों के विकास के लिए शहर की तर्ज पर 2 फीसद बिजली बिलों पर टैक्स लगाया है। पंचायत फंड के नाम पर यह टैक्स प्रत्येक उपभोक्ताओं को 20 से 30 रुपये तक मुश्किल से लगेगा। लेकिन गांव पंचायत के लिए ये राशि काफी हो जाएगी। इससे गांव में स्ट्रीट लाइट तो जलेगी। वहीं अन्य विकास कार्य भी हो सकेंगे।

- प्रेम कुमार, सरपंच धांगड़ एवं प्रवक्ता सरपंच एसोसिएशन फतेहाबाद।

--------------------------

फतेहाबाद बिजली सर्कल में उपभोक्ताओं की संख्या

उपमंडल           घरेलू कनेक्शन    कमर्शियल कनेक्शन            

फतेहाबाद शहरी         18176          5969

फतेहाबाद ग्रामीण        22801          1215

रतिया शहरी           18575           3062

रतिया ग्रामीण          19387           901

भट्टू               19013           1388

बड़ोपल             11267           500

टोहाना शहरी         17276           4471

टोहाना ग्रामीण        14810           889

जाखल             8354           1167

उकलाना           22687           2239

भूना             26581            2258

कुल             198927           24058


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.