Move to Jagran APP

हिसार में बारातियों से भरी गाड़ी की ट्रक से भीषण टक्‍कर, छह लोगों की मौत, छह घायल

हिसार जिले के नारनौंद के पास भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। उचाना-नारनौंद मार्ग पर एक ट्रक ने इको गाड़ी को टक्‍कर मार दी।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 17 Feb 2020 11:12 AM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2020 11:23 AM (IST)
हिसार में बारातियों से भरी गाड़ी की ट्रक से भीषण टक्‍कर, छह लोगों की मौत, छह घायल
हिसार में बारातियों से भरी गाड़ी की ट्रक से भीषण टक्‍कर, छह लोगों की मौत, छह घायल

हिसार, जेएनएन। दुल्‍हन का ससुराल में सही से स्‍वागत भी नहीं हुआ था कि खुशियां मातम में बदल गई। जहां एक दिन पहले शादी के मंगल गीत गाए जा रहे थे वहां चीख पुकार मच गई। नारनौंद के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। उचाना-नारनौंद मार्ग पर गांव राखी गढ़ी के पास हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। छह अन्‍य लोग घायल हो गए। मारुति इको गाड़ी ने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्‍कर मार दी। इससे इको गाड़ी में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

loksabha election banner

घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार, इको गाड़ी में मिलकपुर गांव से कुछ लोग जा रहे थे। उनकी गाड़ी गांव राखी गढ़ी के पास पहुंची तो व‍ह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। आसपाल के लोगों ने इको गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन छह लोगों की मौत हो गई। छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के शव हांसी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार, नारनौंद से उचाना मार्ग पर राखी शाहपुर गांव के पास एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था। इको गाड़ी वहां पहुंची तो चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल छह लोगों को हिसार के सामान्य अस्पताल लाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ट्रकका टायर पंक्चर हो गया था और इस कारण वह सड़क के किनारे खड़ा था। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इको गाड़ी के चालक ने ट्रक में सीधी टक्कर मार दी। मौके पर नारनौंद के डीएसपी जोगिंद्र राठी व पुलिस ने मौके पर पहुंचे और शवों को गाड़ी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे को लेकर जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक हिसार के राजस्थान सीमा से लगते आदमपुर क्षेत्र के चूली खुर्द गांव से बवानीखेड़ा क्षेत्र के गांव मिलकपुर के कर्मबीर पुत्र बारूराम के घर बारात आई हुई थी। उनकी लड़की की शादी थी। बारात के अधिकतर बाराती तो रात में ही चले गए थे लेकिन करीब 12 लोग बच गए थे। सोमवार सुबह लड़की वालों ने मिलकपुर के दिनेश उर्फ सन्नी की इको गाड़ी किराये पर की और उसमें सभी बाराती सवार होकर चूली खुर्द के लिए चल दिए। राखीगढ़ी और खेड़ी चोपटा के बीच सड़क किनारे एक ट्रक खराब हुआ खड़ा था। इको गाड़ी ने इस ट्रक में पीछे से जाकर टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक दिनेश उर्फ सन्नी समेत 6 सवारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में इनकी हुई मौत

-दिनेश पुत्र जोधाराम जाति जाट उम्र 34 वर्ष गांव मिलकपुर जिला हिसार थाना नारनौंद जोकि गाड़ी का ड्राइवर था

- सचिन पुत्र जयवीर जाति जाट गांव सिलेवाला कला थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान उम्र लगभग 19 वर्ष

- कुलदीप पुत्र रूपराम जाति जाट उम्र 28 वर्ष।

- ओमप्रकाश पुत्र देवीलाल जाति जाट उम्र 49 वर्ष।

- सोहनलाल पुत्र मांगीलाल जाति जाट उम्र 65 वर्ष यह सभी एक ही गांव सिले वाला राजस्थान के रहने वाले थे।

- छठे मृतक की पहचान भूपेंद्र पुत्र भागवत जाति जाट गांव तलवाड़ा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है।

ये हैं घायल

रोहताश पुत्र महाबीर, श्रवण कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद, कुलदीप पुत्र महाबीर प्रसाद, जतिन पुत्र नंदलाल, अभिषेक और विक्रम पुत्र नंदलाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.