Move to Jagran APP

फतेहाबाद में भूना शुगर मिल के पास लूट की बना रहे थे योजना, छह आरोपित काबू

फतेहाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई कर इन आरोपितों को पकड़ा हैं। पकड़े गए आरोपितों ने अपनी पहचान कैथल के बालू निवासी सुनील जिला जींद के सुनगल निवासी मुकेश भूना निवासी अश्विनी व महेंद्र हिसार जिले के आदमपुर निवासी प्रवीण कुमार व मनीष बताई है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 05 Jan 2021 12:51 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jan 2021 12:51 PM (IST)
फतेहाबाद में भूना शुगर मिल के पास लूट की बना रहे थे योजना, छह आरोपित काबू
भूना पुलिस को सूचना मिली थी शुगर मिल के पास कमरे में कुछ युवक वारदात को अंजाम दे सकते है

फतेहाबाद, जेएनएन। फतेहाबाद के भूना में शुगर मिल के पास लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने छह आरोपितों को पकड़ा हैं। ये आरोपित शुगर मिल के पास पिकअप व बाइक लेकर आने जाने वाले लोगों को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई कर इन आरोपितों को पकड़ा हैं। पकड़े गए आरोपितों ने अपनी पहचान कैथल के बालू निवासी सुनील, जिला जींद के सुनगल निवासी मुकेश, भूना निवासी अश्विनी व महेंद्र, हिसार जिले के आदमपुर निवासी प्रवीण कुमार व मनीष बताई है। पुलिस अब इन आरोपितों को कोर्ट में पेश रिमांड पर लेगी। वहीं पता लगाएगी कि ये आरोपित किसी अन्य वारदात में तो शामिल नहीं थे।

loksabha election banner

भूना पुलिस को सूचना मिली थी कि शुगर मिल के पास बने एक कमरे में कुछ युवक वारदात को अंजाम दे सकते है। इस जगह पर पहले भी लूटपाट की घटनाएं हो चुकी है। ऐसे में रात के समय यहां से लोग गुजरना भी पसंद नहीं करते। एएसआइ अशोक कुमार के अलावा सुरेंद्र, बलजीत सिंह सहित पुलिस कर्मचारी भूना शुगर मिल के पास पहुंचे। वहां पर बने एक कमरे के पास एक पिकअप गाड़ी व बाइक खड़ी थी। पुलिस को शक था कि ये आने जाने वाले वाहन चालकों के साथ लूटपाट करेंगे।

लूटपाट की वारदात से से पहले ही पुलिस ने सभी छह आरोपितों को काबू कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे यहां पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले थे। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चाकू, राड व लकड़ी के डंडे बरामद किए है। पुलिस ने सभी के खिलाफ लूट की योजना बनाने के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस जगह पर पहले भी हो चुकी है वारदात

भूना शुगर मिल का क्षेत्र सुनसान हैं। इस कारण रात के समय यहां पर वाहन भी कम गुजरते है। पिछले साल अगस्त में एक व्यापारी से भी 20 हजार रुपये लूट ले गए थे। वही बदमाशों ने व्यापारी को गोली भी मार दी थी। हालांकि बाद में ये आरोपित पकड़े गए थे। भूना क्षेत्र पिछले एक साल से लूटपाट व रुपये छीनने की घटनाएं अधिक हो रही है। यहां पर तीन गैंग भी बने हुए है। पुलिस ने इन गैंग के सभी मुख्य आरोपितों को पकड़ रखा है। लेकिन अब फिर लूट जैसी गतिविधियां होने से भूनावासी घबराए हुए है।

------

सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। हमने इस मामले में छह आरोपितों को काबू किया है जो लूट की योजना बना रहे थे। सभी आरोपितों से चाकू, राड व लकड़ी के डंडे भी बरामद किए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महाबीर सिंह

एएसआइ व जांच अधिकारी भूना।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.