Move to Jagran APP

गांव की दो बेटियों का इंडियन फुटबॉल टीम में चयन, मां बोलीं- म्‍हारी छोरी छोरों से कम ना सै Hisar news

अलखपुरा की दो बेटियों का इंडियन फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। अब ये बेटियां स्पेन में आयोजित होने वाली टो-टिफ कप प्रतियोगिता में भाग लेकर दम दिखाएंगी।

By manoj kumarEdited By: Published: Fri, 19 Jul 2019 06:18 PM (IST)Updated: Sat, 20 Jul 2019 02:58 PM (IST)
गांव की दो बेटियों का इंडियन फुटबॉल टीम में चयन, मां बोलीं- म्‍हारी छोरी छोरों से कम ना सै Hisar news
गांव की दो बेटियों का इंडियन फुटबॉल टीम में चयन, मां बोलीं- म्‍हारी छोरी छोरों से कम ना सै Hisar news

बवानीखेड़ा [राजेश कादियान] गांव अलखपुरा की दो बेटियों का इंडियन फुटबॉल टीम में चयन हुआ है। अब ये बेटियां स्पेन में आयोजित होने वाली टो-टिफ कप प्रतियोगिता में भाग लेकर दम दिखाएंगी। छोटे से गांव की दो बेटियों का इंडियन टीम में चयन होना ग्रामीणों के लिए गौरव की बात है। साथ-साथ ग्रामीणों का कहना है कि यहां की बेटियां निरंतर फुटबॉल के खेल में ऊंचाइयां छू रही हैं।

loksabha election banner

इन दोनों बेटियों ने भी इंडिया की टीम में शामिल होकर गांव का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। कोच सोनिका बिजराणिया ने बताया कि गांव की बेटी संजू यादव, रीतू बगडिय़ा का हाल ही में इंडियन टीम में चयन हुआ है। इंडियन टीम 20 जुलाई को दिल्ली से स्पेन के लिए रवाना होगी। स्पेन में दो से 9 अगस्त तक टो-टिफ कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।

उन्होंने बताया कि इंडियन टीम में चयन होने से पहले दिल्ली में एक से 17 जुलाई तक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में गांव की 3 बेटियों को मौका मिला था। लेकिन प्रदर्शन के आधार पर इंडियन टीम में दो बेटियों का ही चयन हो पाया है। उन्होंने बताया कि संजू यादव व रीतू बगडिय़ा फुटबॉल की बेहतरीन खिलाड़ी है। कोच ने उम्मीद जताई कि इस कप प्रतियोगिता में भी यहां की बेटियों का जलवा बरकरार रहेगा और वे अवश्य ही अपनी मेहनत के बल से देश को स्वर्ण पदक अवश्य ही दिलवाएंगी।

वही इंडियन टीम में चयन होने पर सरपंच संजय चौहान, फुटबॉल संघ के जिला प्रधान रणबीर ङ्क्षसह, सचिव पवन फौगाट, शारीरिक शिक्षक गोवर्धन शर्मा, सुरेश जाखड़, प्रवक्ता सुभाष शर्मा, प्रधानाचार्य सुरेश यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है। वही इंडियन फुटबॉल टीम में चयन होने पर संजू यादव व रीतू बगडिय़ा ने कहा कि उन्हें अपनी मेहनत की बदौलत इंडियन टीम में स्थान मिला है।

उन्होंने कहा कि वे अन्य खिलाडिय़ों के सहयोग से इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी, ताकि देश की झोली में स्वर्ण पदक आ सकें। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अभिभावकों, कोच सोनिका बिजराणिया, शारीरिक शिक्षक गोवर्धन शर्मा व अन्य ग्रामीणों को दिया।

म्हारी छोरी छोरों तै कम नहीं सैं

संजू यादव के इंडियन टीम में चयन होने पर उनके पिता बलराज व मां निर्मला ने कहा कि उनकी बेटी की इस उपलब्धि पर उन्हें गर्व है। उनकी बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं आंकी जा सकती है। उन्होंने बताया कि बेटियों ने फुटबॉल के शिखर तक पहुंचकर यह साबित कर दिया है कि म्हारी छोरी के छोरा तै कम हैं के।

बेटी की उपलब्धि से उन्हें है गर्व

रीतू बगडिय़ा के इंडियन टीम में चयन होने पर मां रोशनी व पिता सतबीर काफी गदगद है। उन्होंने कहा कि इस छोटी से उम्र में ही उनकी बेटी ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह उनके लिए काफी गौरवान्वित करने का पल है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बचपन से ही फुटबॉल की खिलाड़ी रही है। अब उनकी बेटी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व गांव का नाम रोशन करने जा रही है। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.