जागरण संवाददाता, हिसार : सेक्टरवासियों पर डाली गई भारी भरकम एन्हांसमेंट के विरोधस्वरूप रविवार को किये जाने वाले विरोध प्रदर्शन व पुतलों की शवयात्रा के कार्यक्रम को प्रशासनिक मंजूरी न दिये जाने पर सेक्टरवासियों ने गहरा रोष जताया है। रोषस्वरूप सेक्टरवासियों, खासकर महिलाओं ने एचएसवीपी के ईओ सुमित कुमार को एन्हांसमेंट की गणना दोबारा करवाने की मांग पर छपवाए गए पंपलेट को ज्ञापन स्वरूप दिया। वहीं शनिवार शाम को सेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन, गणना कमेटी व एंटी एन्हांसमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई है, जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी।
एचएसवीपी कार्यालय में धरने के पांचवे दिन सेक्टरवासियों को संबोधित करते हुए प्रधान जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि सेक्टरवासियों को रविवार को मुख्यमंत्री, एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक व स्थानीय विधायक के पुतलों की शवयात्रा निकालकर उनका अंतिम संस्कार करके 13 दिन तक एचएसवीपी कार्यालय में शोक बैठक चलानी थी। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन किसी पार्टी या सरकार के खिलाफ नहीं बल्कि अधिकारियों द्वारा सेक्टरवासियों से किये गए बहुत बड़े अन्याय के खिलाफ है और सरकार के प्रति नाराजगी केवल यह है कि वह ऐसे अधिकारियों का बचाव कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने इस कार्यक्रम की मंजूरी न देकर सेक्टरवासियों द्वारा लोकतांत्रिक ढंग से चलाए जा रहे आंदोलन को दबाने का प्रयास किया है, जो ¨नदनीय है। उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे सेक्टरवासी सुबह राष्ट्रगान के साथ अपने धरने की शुरुआत करते हैं, सेक्टरवासी अमन-पसंद व कानून की पालना करने वाले नागरिक है। भले ही प्रशासन ने कार्यक्रम की मंजूरी न दी हो लेकिन उनका आंदोलन जारी रहेगा लेकिन प्रशासन व सरकार भी सेक्टरवासियों को इतना मजबूर न करें कि उन्हें कानून हाथ में लेने को बाध्य होना पड़े। अधिक से अधिक लोग आंदोलन में लें भाग : श्योराण
जितेन्द्र श्योराण ने कहा कि 23 जून को सेक्टर 16-17 के कम्युनिटी सेंटर में सेक्टर वेल्फेयर एसोसिएशन, गणना कमेटी व एंटी एन्हांसमेंट मैनेजमेंट कमेटी की बैठक होगी, जिसमें आगामी आंदोलन का फैसला लिया जाएगा। उन्होंने सेक्टरवासियों से अपील की कि वे कोई फैसला होने तक एन्हांसमेंट न भरें और आंदोलन में अधिक से अधिक शामिल हों ताकि हक की लड़ाई में जीत हासिल हो सके।
इस अवसर पर जितेन्द्र श्योराण के अलावा उप प्रधान कृष्ण संधू, सह सचिव मुलखराज मेहता, प्रेस सचिव शिशुपाल सैनी, सुजान ¨सह बैनीवाल, सूबे ¨सह लाठर, डा. बलबीर ढांडी, एसजी मुखीजा, विजय ¨सह साहू, अमर ¨सह काजल, अमरजीत ¨सह, एचआर भुटानी, पीपी अरोड़ा, मदनलाल, दलबीर, केएल शर्मा, अतुल गुप्ता, तेजेन्द्र ¨सह, देवीलाल बिजारणिया, यशपाल सपरा, नरेश गर्ग, मीना शर्मा, मेवा, राजबाला, पूजा गोयल, सुदेश, नीलम, माया देवी, रमा श्योराण, चमेली, राजबाला व किरण सहित सैंकड़ों सेक्टरवासी मौजूद थे।
हिसार में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे