Move to Jagran APP

हिसार में हाईअलर्ट, धारा 144 लागू, 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट आठ कंपनियों के साथ तैनात, उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश

फोटो 211 ट्रेड यूनियनों की हड़ताल व किसान आंदोलन आज - डीसी ने लोगों से की अपील ब

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 06:47 AM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 06:47 AM (IST)
हिसार में हाईअलर्ट, धारा 144 लागू, 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट आठ कंपनियों के साथ तैनात, उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश
हिसार में हाईअलर्ट, धारा 144 लागू, 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट आठ कंपनियों के साथ तैनात, उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश

फोटो : 211

loksabha election banner

ट्रेड यूनियनों की हड़ताल व किसान आंदोलन आज:::

- डीसी ने लोगों से की अपील, बेवजह आवागमन न करें, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

- रोडवेज जीएम बोले- बस सर्विस चालू रहेगी, हड़ताल से काम बाधित ना हो इसके लिए पूरी है तैयारी

जागरण संवाददाता, हिसार : ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल और किसान आंदोलन को लेकर हिसार प्रशासन हाई अलर्ट पर है। प्रशासन ने हड़ताल के दौरान उपद्रव फैलाने वालों पर सख्ती से निपटने की तैयारी की है। इसके लिए जिले में 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए हैं, जो आठ पुलिस कंपनियों के साथ तैनात रहेंगे। वहीं डीसी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए धारा-144 लगाने के आदेश दे दिए हैं। आदेशों में कहा गया है कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, भारतीय किसान यूनियन, किसान संगठनों तथा अन्य यूनियन व संगठनों द्वारा सभा करने, हड़ताल में शामिल होने के कारण शांति प्रक्रिया में बाधा आ सकती है। इस सब के मद्देनजर जिले में तुरंत प्रभाव से पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने और किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया गया है। यह आदेश पुलिस तथा सरकारी सेवाओं में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। वहीं हड़ताल के दौरान पब्लिक सेवा बाधित न हो, इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है। सरकार ने सभी विभागों से हड़ताल से पहले सुबह 10 बजे सभी विभागों से अटेंडेंस शीट मंगवाई है। ऐसे कर्मचारी जो हड़ताल में शामिल होंगे, उन पर सरकार कार्रवाई कर सकती है। दूसरी तरफ रोडवेज विभाग ने दावा किया है कि हड़ताल के दौरान भी हिसार व हांसी डिपो की सभी बसें चलाई जाएंगी।

---------------

हिसार में 18, हांसी में 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए

हिसार में कुल 18 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इनमें कार्यकारी अभियंता संदीप सिंह, तहसीलदार संजय चौधरी, कार्यकारी अभियंता विजेंद्र सिंह, एसडीओ विजेंद्र सिंह, उपमंडल अभियंता तरूण सिंह, निगम उप आयुक्त प्रदीप हुड्डा, एसडीओ गजेंद्र सिंह, एसडीई गौरव जैन, बीडीपीओ संदीप कुमार, उप मंडल अभियंता रजनीश कुमार, एसडीओ मंदीप सिहाग, उप मंडल अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, उप मंडल अधिकारी मेवा सिंह, उप मंडल अधिकारी राकेश कुमार साहू, एसडीओ विजय कुमार, उप मंडल अधिकारी मांगे राम, बीडीपीओ मनोज कुमार, तहसीलदार रामनिवास को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इनके साथ एएसपी उपासना सिंह, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी राजबीर सिंह, डीएसपी नारायण चंद, डीएसपी अभिमन्यु, डीएसपी भारती तथा डीएसपी रोहताश विभिन्न थाना प्रबंधकों के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। इसी प्रकार से हांसी में भी 7 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। तहसीलदार राकेश मलिक, कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार माथूर, नायब तहसीलदार अजित कुमार, नायब तहसीलदार जयबीर, उप मंडल अधिकारी अभिषेक नैन, नायब तहसीलदार प्रकाशवीर तथा कार्यकारी अभियंता ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इनके साथ हांसी तथा नारनौंद के डीएसपी तथा सभी थाना प्रबंधक कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।

रोडवेज की बसें चलेंगी, चार ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए

रोडवेज के टीएम सुखदेव सिंह का कहना है कि हड़ताल के दौरान भी रोडवेज के पहिये नहीं थमेंगे। सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने के आदेश दिए हैं। सरकार को सुबह 10 बजे अटेंडेंस शीट भेजी जाएगी।

रोडवेज यूनियनों के हड़ताल पर बसों के संचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसको लेकर भी हिसार व हांसी में 4 ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उप मंडल अधिकारी अंकुश गोयल तथा उप मंडल अधिकारी राकेश कुमार व उप मंडल अधिकारी रणसिंह तथा रजनीश कुमार को हांसी बस स्टैंड के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

गैर कानूनी ढंग और गलत इरादों के साथ इक्ट्ठा होने वालों से कड़ाई से निपटा जाएगा : डीसी

उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने किसान संगठनों तथा कर्मचारी यूनियन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि वे नियमों व कानूनों की पालना सुनिश्चित करें तथा कानून को कोई भी व्यक्ति अपने हाथ में ना लें। ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा गया है कि आंदोलनों के समय शरारती तत्व सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में किसान व कर्मचारी संगठनों की यह जिम्मेदारी बनती है कि उनकी कोई भी गतिविधि व्यवस्था को न बिगाड़े और न ही आमजन को परेशान करे। उपायुक्त ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि 26 नवंबर को बेवजह आवागमन न करें। उपायुक्त ने हड़ताल से एक दिन पहले वीरवार को स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा के साथ सुरक्षा बलों की बैठक ली और तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी प्रशिक्षण दिया गया और बताया गया कि गैर कानूनी ढंग से और गलत इरादों के साथ इक्ट्ठा होने वालों से कैसे निपटा जाए। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी तथा पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने स्थानीय पुलिस लाइन में वज्र तथा वरूण वाहनों के साथ-साथ अन्य प्रबंधों की भी समीक्षा की। इस दौरान एएसपी उपासना, एसडीएम अश्चीर नैन, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट व संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

पुलिस अधिकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ तालमेल बनाएं : एसपी

पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी स्थिति पर नियंत्रण रखते हुए व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए तत्पर रहें ताकि आम जन-मानस को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ तालमेल रखते हुए लगातार संपर्क में रहें। जिला के विभिन्न स्थानों के लिए तय किए गए नाकों पर सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। रोजमर्रा की वस्तुएं सप्लाई करने वाले वाहनों व एंबुलेंस आदि का रास्ता किसी भी प्रकार से अवरुद्ध न होने पाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी को भी शांति व्यवस्था बिगाड़ने का कोई अवसर न दिया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.