Move to Jagran APP

सरकार के नकारेपन की वजह से अटकी है रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

प्रदेश सरकार के नकारेपन की वजह से रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना में देरी के चलते लागत 287 करोड़ की बजाय 161.32 प्रतिशत बढ़कर 750 करोड़ हो गई। बावजूद इसके अभी तक रेल परियोजना का आधा काम भी नहीं हुआ। इसके अलावा कांग्रेस सरकार में शुरू हुई ऐसी बहुत सारी परियोजनाएं या तो रद हो चुकी हैं या अधर में लटकी हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Nov 2020 07:39 AM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2020 07:39 AM (IST)
सरकार के नकारेपन की वजह से अटकी है रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
सरकार के नकारेपन की वजह से अटकी है रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

संवाद सहयोगी, हांसी : बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार का काम सौ में से जीरो नंबर देने लायक भी नहीं है। इस बेमेल गठबंधन सरकार की नींव बहुत कम•ाोर है और बरोदा उपचुनाव के नतीजे से साफ हो गया है कि जनता का रुझान पूरी तरह कांग्रेस की तरफ है। यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही।

loksabha election banner

हांसी में पूर्व मंत्री सुभाष गोयल के प्रतिष्ठान पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के नकारेपन की वजह से रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना में देरी के चलते लागत 287 करोड़ की बजाय 161.32 प्रतिशत बढ़कर 750 करोड़ हो गई। बावजूद इसके अभी तक रेल परियोजना का आधा काम भी नहीं हुआ। इसके अलावा कांग्रेस सरकार में शुरू हुई ऐसी बहुत सारी परियोजनाएं या तो रद हो चुकी हैं या अधर में लटकी हैं।

इससे पहले हांसी पहुंचने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा नेता राजेश ठकराल की माता के निधन पर उनके आवास पर जाकर शोक प्रकट किया। यहां से वह थुराना गांव में गए और सुरेश पान्नू के भाई व माता के निधन पर शोक प्रकट किया। पूर्व सीएम ने बार एसोसिएशन हांसी के नवनियुक्त प्रधान पवन रापड़िया एडवोकेट से मुलाकात कर जीत की बधाई दी।

हुड्डा ने कहा कि कोरोना काल में बिना जरूरी एहतियात बरते स्कूल खोलने को लेकर भी सरकार ने जल्दबाजी दिखाई। इसका खामियाजा शिक्षक और बच्चे भुगत रहे हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक चक्रवर्ती शर्मा, पूर्व विधायक संतकुमार, धर्मबीर गोयत, पूर्व चेयरमैन सुमन शर्मा, योगेंद्र योगी, शमशेर मलिक, तेलूराम जांगड़ा, उमेद लोहान, जस्सी पेटवाड़, रणदीप लोहान, तेजबीर पूनिया, अजमेर सिंहमार आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.