Move to Jagran APP

सिरसा में रणजीत सिंह बोले- सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से गांवों में कोरोना स्थिति में हो रहा सुधार

बिजली मंत्री विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं ने कोविड इलाज के लिए 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का सहयोग दिया। इससे पहले भी शहर के समाजसेवी व सामाजिक संस्थाएं कोविड दवाईयों की किटों के लिए सहयोग राशि दे चुके हैं।

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 20 May 2021 04:10 PM (IST)Updated: Thu, 20 May 2021 04:10 PM (IST)
सिरसा में रणजीत सिंह बोले- सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से गांवों में कोरोना स्थिति में हो रहा सुधार
रणजीत सिंह ने कहा गांवों में 24 हजार मेडिकल किटों का वितरण हो चुका, 90 हजार करने का लक्ष्य है

सिरसा, जेएनएन। बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जब भी कोई संकट आया है, जिला के समाजसेवी व सामाजिक संस्थाएं सहयोग के लिए आगे आई हैं। अब कोरोना काल में भी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय है। बेहतर प्रशासनिक समन्वय, सामाजिक संस्थाओं व जिलावासियों के सहयोग से सिरसा में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है और सभी के सहयोग से जल्द ही हम कोरोना की लड़ाई को जीत लेंगे।

loksabha election banner

बिजली मंत्री वीरवार को सीडीएलयू के सभागार में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं ने कोविड इलाज के लिए 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का सहयोग दिया। इससे पहले भी शहर के समाजसेवी व सामाजिक संस्थाएं कोविड दवाईयों की किटों के लिए सहयोग राशि दे चुके हैं। बिजली मंत्री ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने वाली सामाजिक संस्थाओं के उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा, उपायुक्त प्रदीप कुमार, एसडीएम जयवीर यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, प्रदीप रातूसरिया, श्याम बजाज, सीएमओ डा. मनीष बंसल, अमन चौपड़ा आदि उपस्थित थे।

बिजली मंत्री ने कहा कि जिला में कोरोना स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है और इसका श्रेय बेहतर प्रशासनिक समन्वय के साथ-साथ समासेवियों, सामाजिक संस्थाओं व जिलावासियों के सहयोग को जाता है। उनके एक आह्वान पर सामाजिक संस्थाओं ने आगे बढकर अपना सहयोग दिया है। उन्होंने कहा सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र में कोविड दवाईयों का वितरण करवाया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना मामलों में काफी कमी आई है और लोगों को घर पर रहकर ही स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। जिला में अब तक 24 हजार किटों का वितरण करवाया जा चुका है। हमने 90 हजार मेडिकल किटों के वितरण का लक्ष्य रखा है। पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा ने कहा कि सहयोग के लिए जब समाज खड़ा होता है, तो बड़ी-बड़ी चुनौतियां छोटी पड़ जाती हैं। कोरोना संकट काल में भी शहर की सामाजिक संस्थाएं अपना पूर्ण सहयोग दे रही हैं।

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि समाज के सहयोग के बिना कोई कार्य सफल नहीं होता है। आज जिलावासियों व समाजसेवी संस्थाओं के योगदान व सहयोग से ही कोरोना महामारी की चुनौती का मुकाबला कर पा रहे हैं। इसी सहयोग व योगदान के बल पर जिला की कोरोना स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। सामाजिक संस्थाओं द्वारा दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों को नये बैडों पर लगाया जाएगा। इससे कोविड मरीजों के इलाज में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में से 18 सिरसा, आठ ऐलनाबाद, एक चौटाला, चार डबवाली व दो कालांवाली में भिजवाए गए हैं।

बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हर नागरिक एकजुट होकर अपना सहयोग कर रहा है। बिजली मंत्री लगातार प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर कोविड प्रबंधों की निगरानी कर रहे हैं। उनके बेहतर समन्वय व दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज जिला में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है।

इन समासेविओं व सामाजिक संस्थाओं ने दिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर :

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने वालों में ए वन स्टील के संचालक संदीप जालान, अश्वनी बठला से संजय अरोड़ा, बजाज एक्सक्यूलिसिव प्राईवेट लिमिटिड श्याम बजाज, भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट जसबीर चहल, भारत विकास परिषद से सुरेश सिंगला, जोगिंद्र महता, सतपाल जग्गा, भारतीय विकास जाट मंच से हनुमान गोदारा व जेपी चौटाला, डूमना कोल्ड स्टोरेज से संजय अरोड़ा, अंजनी कोटजीन से जसवीर चहल, लायंस कल्ब आस्था मंडी डबवाली से गौरव मौंगा, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन से सुरेंद्र आर्य के अलावा राजेंद्र सिंह कालांवाली, स्मरघोष इन्फोटेक से श्याम बजाज, सरोगी बिल्डर से के.वी सरोगी, सतलुज पब्लिक स्कूल से नवीन सरकारिया, शिवम राईस मिल से संजय कुमार दानेवालिया, शुभम कोटन मिल्स प्राईवेट लिमिटिड से जसवीर चहल तथा विजय कुमार गुप्ता शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.