Move to Jagran APP

भिवानी में सर्वजातीय खाप पंचायत में राकेश टिकैत बोले- हर 26 जनवरी पर सड़कों पर निकलेगा ट्रैक्‍टर मार्च

प्रदेश भर की खापों की पंचायत में ज्यादातर वक्ताओं ने यह कहा है कि लड़की की शादी की उम्र 21 करना सही नहीं है इसे 18 ही रखा जाए। अगर लड़का और लड़की मर्जी से शादी करते हैं तो उम्र चाहे 21 हो चाहे 25 उन्हें कोई एतराज नहीं है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Sun, 02 Jan 2022 03:27 PM (IST)Updated: Sun, 02 Jan 2022 04:21 PM (IST)
भिवानी में सर्वजातीय खाप पंचायत में राकेश टिकैत बोले- हर 26 जनवरी पर सड़कों पर निकलेगा ट्रैक्‍टर मार्च
सामाजिक कुरीतियां दूर करने करने को लेकर खापों ने बैठक की है

जागरण संवाददाता, भिवानी। देश के विभिन्न राज्यों की एक सौ से ज्यादा खापों की महापंचायत में सामाजिक बुराइयां, कुरीतियां दूर करने पर जोर दिया गया है। इसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे और कहा कि अभी सरकार से लड़ाई जारी रहेगी। उन्‍होंने कृषि कानूनों के बाद एमएसपी पर कमेटी बनाए जाने पर तेजी दिखाने के लिए कहा। दूध की पालिसी बनाने को लेकर एतराज उठाया।

loksabha election banner

उन्‍होंने कहा अभी तो किसानों पर दर्ज केस पूरी तरह से वाप‍स नहीं हुए हैं। इसलिए लड़ाई अभी बाकी है। हमारी जमीनें बिक सकती हैं इसलिए सचेत रहने की जरुरत है। कहा कि हर 26 जनवरी को देश की सड़कों पर ट्रैक्‍टर मार्च निकाला जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्‍यम से भी कर्ज देकर जमीन हड़पना चाहते हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान को उसकी फसलों का दाम नहीं मिल रहा है मगर उसकी जमीन पर सबकी नजर है।

ज्यादातर वक्ताओं ने सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र 18 की बजाय 21 साल करने का विरोध किया है। साथ ही यह भी कहा कि लड़का व लड़की मर्जी से शादी करने तो वह चाहे 25 की उम्र में करें हमें ऐतराज नहीं है। साथ यह भी कहा है कि शादी में माता पिता की सहमति पर हो। बच्चों को संस्कारी बनाने पर भी जोर दिया गया है। किसान हितों की बात भी वक्ताओं ने खूब की है। साथ ही यह भी कहा है कि अभी एमएसपी पर फाइनल बात होना बाकी है।

किसानों की बहुत सी मांगें अभी लंबित हैं। इन पर भी वक्ताओं ने बीच-बीच में अपनी बात रखी है। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी आए हैं। उनके अलावा अनेक किसानों और खापों से जुड़े नेता भी पहुंचे हैं। इनमें दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान भी शामिल हैं। पंचायत में अभी फाइनल प्रस्ताव नहीं हुए हैं।

मेघायल के राज्यपाल सत्यपाल मलिक में नहीं पहुंचे। यह बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन से काल आने के कारण वह पंचायत में नहीं पहुंच सके हैं। पंचायत में राजनीति एसवाइएल जैसे राजनीतिक मुद्​दों को होने के चलते भी उनका यहां आना रद्​द हुआ है। उन्होंने दादरी में ही अपने कार्यक्रम में भाग लिया है।

कितलाना टोल पर चल रही महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत के अलावा युद्धवीर सिंह, सोमवीर सांगवान विधायक, सतबीर पहलवान खटकड़ टोल, अभिमन्यु कोहाड, जोगिंदर नैन, गायक प्रियंका चौधरी, डा. धर्मवीर, कमल सिंह प्रधान, अनिल शेषमां, दुष्यंत कलकल, सुंदर पहलवान, कटार सिंह सांगवान, बबीता मलिक, गंगा राम श्योराण, सीताराम शर्मा आदि अनेक प्रबुद्ध लोग शामिल हैं। मंच का संचालन नरसिंह डीपी कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.