अवैध पिस्तौल सहित एक व्यक्ति काबू
पुलिस टीम ने गांव बुगाना नजदीक रेलवे फाटक से एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल सहित गिरफतार किया।

जासं, हिसार: पुलिस टीम ने गांव बुगाना नजदीक रेलवे फाटक से एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बुगाना निवासी अनीश अवैध पिस्तौल सहित फाटक के पास घूम रहा है। टीम पहुंची तो रेलवे फाटक के पास एक युवक पुलिस टीम को देख भागने लगा। जिसे पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम बुगाना निवासी अनीश उ़र्फ लोभी बताया। तलाशी लेने पर अजय उर्फ लोभी से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ। आरोपित ने बताया कि वह पिस्तौल किसी अज्ञात से होडल पलवल से लेकर आया था
सरेआम सट्टा लगाते युवक से 19580 रुपये बरामद
जासं, हिसार: पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने सूचना के आधार पर बस स्टैंड गंगवा से बोगस ग्राहक भेज सट्टा खाईवाली करते एक व्यक्ति को काबू कर सट्टे में प्रयोग 19580 रुपये बरामद किए। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गंगवा निवासी अनिल उर्फ साधु बताया। सट्टे में प्रयोग बरामद धनराशि को कब्जे में लेकर पुलिस ने अनिल उर्फ साधु के खिलाफ थाना आ•ाद नगर में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही थाना आ•ाद नगर की पुलिस टीम ने कैमरी देवा रोड से मोहल्ला सैनियान निवासी विनोद को नौ बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना शहर की पुलिस टीम ने नजदीक सेक्टर-14 से अंबेडकर बस्ती निवासी प्रकाश उर्फ गोचर को नौ बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। बरामद अवैध शराब को कब्जे में लेकर पुलिस ने विनोद के खिलाफ थाना आ•ाद नगर और प्रकाश उर्फ गोचर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोपित गिरफ्तार
जासं, हिसार: थाना सदर की पुलिस टीम ने फिरौती मांगने के आरोप में खारिया निवासी आशीष उर्फ शालू को थाना सदर में धारा 386/34 के तहत सात जनवरी को दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है। थाना सदर में खारिया निवासी पृथ्वी सिंह ने शिकायत दी कि छह जनवरी को आशीष उर्फ शालू और सुनील उर्फ सोनू उर्फ बागड़ी उसके पास आए और बोले कि फिरौती के रूप में पांच लाख रुपये दो नही तो जान से मार देंगे। शोर मचाने पर दोनों वहा से भाग गए। सहायक उप निरीक्षक रविदर सिंह ने बताया कि आरोपित आशीष उर्फ शालू हत्या के प्रयास मामले में जमानत पर रिहा है। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपित की तलाश जारी है।
Edited By Jagran