Move to Jagran APP

Omicron Virus Alert: फतेहाबाद में विदेश से आए 15 यात्री, स्वास्थ्य विभाग रख रहा नजर

फतेहाबाद में में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1184 नागरिकों के कोरोना के सैंपल लिए गए। जिसमें आरटी-पीसीआर के 832 व एंटीजन के 352 सैंपल शामिल हैं। वर्तमान में जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य है। अब तक 339899 व्यक्तियों के कोरोना के सैंपल लिए गए है।

By Naveen DalalEdited By: Published: Sat, 04 Dec 2021 08:42 PM (IST)Updated: Sat, 04 Dec 2021 08:42 PM (IST)
Omicron Virus Alert: फतेहाबाद में विदेश से आए 15 यात्री, स्वास्थ्य विभाग रख रहा नजर
फतेहाबाद में कोरोनारोधी वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग ने तेज किया।

फतेहाबाद, जागरण संवाददाता। देश में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्राेन दस्तक दे चुका है। यहीं कारण है कि स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ा दी है। यहीं कारण है कि हर दिन एक हजार से अधिक सैंपल लिए जा रहे है। लेकिन अभी तक जिले में कोरोना संक्रमण जैसी कोई बात नहीं है। लेकिन जिले में पिछले 10 दिनों में 15 यात्री विदेशों से आए है। लेकिन भारत सरकार ने जिन देशों को अलर्ट पर रखा है उस देश से एक भी नागरिक भारत में नहीं आया है। लेकिन जो यात्री विदेश से आए है स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रख रहा है। एयरपोर्ट पर इन यात्रियों की टेस्टिंग हुई जो निगेटिव है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य मंत्रालय जिस जिले के यात्री होते है वहां पर रिपोर्ट भेज रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी यात्रियों को ट्रेस कर लिया है और हर दिन निगरानी कर रहा है। पांच यात्रियों के सैंपल भेजे गए है जबकि अन्य यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। इन यात्रियों की एक सप्ताह बाद फिर से कोरोना की जांच की जाएगी।

शनिवार को 1184 लोगों के लिए कोविड सैंपल

जिले में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1184 नागरिकों के कोरोना के सैंपल लिए गए। जिसमें आरटी-पीसीआर के 832 व एंटीजन के 352 सैंपल शामिल हैं। वर्तमान में जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य है। जिले में अब तक 339899 व्यक्तियों के कोरोना के सैंपल लिए गए है। जिनमें से 17838 नागरिक कोविड पॉजिटिव मिलें। उनमें से 17353 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से कोविड के उचित व्यवहार की पालना करते हुए कहा कि नागरिक प्रशासन व सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें ताकि वे स्वयं व अन्य नागरिकों को भी कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों बस अड्डा, रेलवे स्टेशनों इत्यादि पर व घर से बाहर जाते समय फेस मास्क अवश्य लगाएं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक नियमित अंतराल के बाद बार-बार अपने हाथों को साबुन, सेनेटाइजर से धोएं।

जिले में 45 फीसद लोगों ने लगवाई दोनाें डोज

जिस तरह कोरोना के केस देश में बढ़ रहे है वैसे ही स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन अभियान तेज कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने डोर-टू-डोर जाकर वैक्सीनेशन अभियान तेज किया है। अभियान से पहले सिर्फ 36 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी। लेकिन अब यह आंकड़ा 45 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इसके अलावा 76 प्रतिशत लोगों ने कोरोना की पहली डोज लगवा ली है। स्वास्थ्य विभाग अब प्रयास कर रहा है जिस क्षेत्र में वैक्सीनेशन कम हुआ है वहां पर अधिक से अधिक वैक्सीन लगाई जाए।

इन आंकड़ों पर डाले नजर

जिले में अब तक लिए गए कोरोना सैंपल : 339899

जिले में शनिवार को लिए गए सैंपल : 17838

जिले मेें सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी : 1929

जिले में अब तक स्वस्थ हुए मरीज : 17353

जिले में कोरोना से मौत : 485

जिले में रिकवरी रेट प्रतिशत : 97.28

अब जाने कितने लोगों को लगी है वैक्सीन

पात्र प्रथम डोज द्वितीय डोज कुल

हेल्थ वर्कर 4788 4725 9513

फ्रंटलाइन वर्कर 2410 2004 4414

60 साल से अधिक 78794 44965 123759

45-59 साल तक 130999 74827 205826

18 साल से अधिक 351467 126050 477517

कुल 568458 252571 821029

कोरोना का कोई केस नहीं

पिछले 10 दिनों में 15 से अधिक यात्री आ गए है। स्वास्थ्य विभाग इनकी निगरानी कर रहा है और कोरोना सैंपल ले रहा है। जिन देशों में ओमिक्रोन वायरस है वहां से यात्री नहीं आए है। अधिकतर यात्री जर्मनी, कनाड़ा, यूके व दुबई से आए है। जिले में अभी तक कोरोना का नया केस भी नहीं आया है।

डा. शरद तूली, नोडल अधिकारी फतेहाबाद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.