Move to Jagran APP

झज्‍जर में अब दूसरी कोरोना डोज से दूरी बना रहे लोग, केवल 28 फीसद लोगों ने ही लगवाई

झज्‍जर में अब तक टीकाकरण का आंकड़ा साढ़े 4 लाख से भी अधिक हो चुका है। लेकिन दूसरी डोज लगवाने वालों की बात करें तो इनकी संख्या काफी कम है। अब तक हुए टीकाकरण का मात्र 28.51 फीसद लोगों ने ही दूसरी डोज लगवाई है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 13 Aug 2021 09:57 AM (IST)Updated: Fri, 13 Aug 2021 09:57 AM (IST)
झज्‍जर में अब दूसरी डोज लगवाने पर दिया जाएगा जोर, वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में क्रेज

जागरण संवाददाता,झज्जर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। लोगों में टीकाकरण के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल की बात करें तो टीकाकरण करवाने वालों की लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है। घंटों इंतजार के बाद लोगों का टीकाकरण के लिए नंबर आता है। कई बार तो बिना टीकाकरण के भी लोगों को वापस लौटना पड़ता है। अब तक टीकाकरण का आंकड़ा साढ़े 4 लाख से भी अधिक हो चुका है। लेकिन दूसरी डोज लगवाने वालों की बात करें तो इनकी संख्या काफी कम है। अब तक हुए टीकाकरण का मात्र 28.51 फीसद लोगों ने ही दूसरी डोज लगवाई है। अन्य लोगों को दूसरी डोज लगना अभी बकाया है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग अब दूसरी डोज लगाने पर भी जोर देगा। फिलहाल की स्थिति को देखते हुए काफी कम लोग दूसरा टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि जिन लोगों ने पहला टीका लगवाया है, उन्हें दूसरा टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ताकि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा कवच मिल सके। अब तक हुए टीकाकरण की बात करें तो 18-44 वर्षीय लोग ही सबसे आगे हैं। पहली डोज की बात करें तो अब तक आधे से अधिक टीकाकरण 18-44 वर्षीय लोगों को हुआ है। अभी तक 3 लाख 64 हजार 588 लोगों को पहली डोज लगी है।

इनमें 18-44 वर्षीय 1 लाख 91 हजार 941 लोग शामिल हैं। वहीं कुल टीकाकरण (पहली व दूसरी डोज) की बात करें तो 44.51 फीसद तक टीकाकरण हुआ है। अब तक कुल टीकाकरण 4 लाख 68 हजार 522 लोगों को टीकाकरण हुआ है। इनमें 2 लाख 8 हजार 515 लोग 18-44 वर्षीय शामिल है, जिन्होंने टीकाकरण करवाया है। वहीं टीकाकरण के मामले में दूसरे नंबर पर 45-59 वर्षीय लोग शामिल हैं।

अब तक यह हुआ टीकाकरण

हेल्थ वर्कर को लगी पहली डोज : 5865

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 4116

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 6331

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज : 3761

18-44 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 191941

18-44 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 16574

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 86330

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 42384

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगी पहली डोज : 74121

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगी दूसरी डोज : 37099

अब तक लगी कुल पहली डोज : 364588

अब तक लगी कुल दूसरी डोज : 103934

अब तक हुआ टीकाकरण : 468522


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.