जागरण संवाददाता, हिसार : जिले में सोमवार को अलसुबह बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद पूरे दिन आसमान में बादल
जागरण संवाददाता, हिसार : जिले में सोमवार को अलसुबह बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। हालांकि आशानुरूप बारिश नहीं हो पाई। सुहावने मौसम से रविवार की तरह सोमवार को भी गर्मी से राहत मिली। दिन में अधिकांश समय बादल छाए रहने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। जिले में इस बार अब तक नाममात्र की बारिश हुई है। अभी तक केवल करीब 10 एमएम बारिश हुई है। हालांकि जून महीने के अभी 11 दिन बाकि है। जिले में पिछले वर्ष जून महीने में 299.8 एमएम बारिश हुई थी। 29 जून को एक ही दिन में 99 एमएम बारिश हो गई थी। मौसम विभाग के अनुसार अब मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही एक ट्रफ उत्तराखंड तक सक्रिय है। इन सिस्टमों के प्रभाव से कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों तक गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी एक-दो स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ बहुत हल्की बारिश के आसार हैं।
गर्मी से राहत एक सप्ताह बाद
चौधरी चरण ¨सह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार जिले में मंगलवार को आंशिक बादल छाने की संभावना है। 19 जून के बाद करीब एक हफ्ते तक मौसम खुश्क और गर्म रहने के आसार हैं। इसके बाद फिर से मौसम में परिवर्तन होगा।
हिसार में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे