लुवास के नए कुलपति ने लिया चार्ज, शोध कार्य पर जोर
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में संभाला कार्यभार।

फोटो- 47
जागरण संवाददाता, हिसार : लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में शुक्रवार को डा. विनोद कुमार वर्मा ने कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर वर्तमान कुलपति डा. गुरदियाल सिंह, कुलसचिव डा. प्रवीन गोयल, पशुचिकित्सा महाविद्यालय अधिष्ठाता डा. विनोद कुमार जैन व नवनियुक्त कुलपति की धर्मपत्नी पूनम वर्मा (डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी) भी उनके साथ उपस्थित रहीं। कुलपति डा. विनोद वर्मा ने विश्वविद्यालय में 1993 में सहायक प्राध्यापक के रूप में अपनी सेवाएं शुरू की थी। 2009 में वह प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत हुए। 2014 से वह वेटरनेरी फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष के रूप में तैनात हैं। इस अवसर पर लुवास के कुलपति प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि लुवास को देश की टॉप यूनिवर्सिटी में लाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। एक टीम के तौर पर सभी को साथ लेकर काम करेंगे। पशु चिकित्सा विश्वविद्यालयों में लुवास को देश का पहला संस्थान बनाने का लक्ष्य लेकर काम करेंगे। लुवास के नए कैंपस को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से पूरा कराया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यूनिवर्सिटी की रैंकिग में सुधार लाने के लिए कार्य किये जायेंगे।
हर्बल उत्पादों से होगा पशओं का उपचार
कुलपति ने कहा कि हर्बल उत्पादों से पशुओं के उपचार के लिए दवा तैयार कराने पर विस्तार से काम कराएंगे। पशुओं में दवाओं का उपयोग किया जाता है। बाद में पशुओं में प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। जिस कारण दवा का असर कम होना शुरू हो जाता है। डब्ल्यूएचओ का भी इसी पर फोकस है। हर्बल प्रोडक्ट के जरिए नई दवा विकसित करेंगे। जिनका प्रभाव लंबे समय तक रहे, उनका दुष्प्रभाव न हो। उन्होंने आगे कहा कि किसानों व पशुपालकों की आय दोगुनी के लिए काम किया जाएगा। पशु पालकों को हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा।
Edited By Jagran