Move to Jagran APP

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 50 से अधिक खिलाड़ी चोटिल, तीन गंभीर

जागरण संवाददाता हिसार गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय अंतरवि

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Nov 2019 01:46 AM (IST)Updated: Mon, 18 Nov 2019 06:16 AM (IST)
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 50 से अधिक खिलाड़ी चोटिल, तीन गंभीर
ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 50 से अधिक खिलाड़ी चोटिल, तीन गंभीर

जागरण संवाददाता, हिसार:

loksabha election banner

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय कुश्ती फ्री स्टाइल एंड ग्रीको रोमन पुरुष चैंपियनशिप चौथे दिन भी जारी रही। प्रतियोगिता में चौथे दिन 53 खिलाड़ी चोटिल हो गए। इनमें तीन खिलाड़ियों को गंभीर चोट लगने पर एंबुलेंस के जरिये सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं अन्य को चोट लगने पर प्राथमिक उपचार दिया गया। चौथे दिन प्रतियोगिता में जिला लॉन टेनिस एसोसिएशन के प्रधान डा. सतेन्द्र सिंह मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा सम्मानित किया। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डा. सुरेश मलिक व टेनिस कोच योगेश व डा. प्रदीप सराफ, चीफ वार्डन प्रो. संदीप राणा, प्रोक्टर प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, डीन फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडी प्रो. विक्रम कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया।

इस दौरान खेल निदेशक डा. एसबी लुथरा व सहायक खेल निदेशक मृणालिनी नेहरा भी उपस्थित रही। खेल निदेशक डा. एसबी लुथरा ने बताया कि अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय कुश्ती फ्री स्टाइल एंड ग्रीको रोमन पुरुष चैंपियनशिप में फ्री स्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 92 किलोग्राम व 97 किलोग्राम भार वर्ग में तथा ग्रीको रोमन प्रतियोगिता में 63 किलोग्राम व 82 किलोग्राम भारवर्ग में 400 से अधिक मुकाबले हुए।

फ्री स्टाइल कुश्ती में 57 किलोग्राम भारवर्ग में देशभगत विश्वविद्यालय, पंजाब के प्रदीप ने गोल्ड मेडल हासिल किया। एसपीपीयू पुणे के अटकले जयोबा ने सिल्वर मेडल हासिल किया। ओपीजेए, चुरू के अमित कुमार तथा कुरुक्षेत्रा विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्रा के प्रवीण ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। फ्री स्टाइल कुश्ती में 65 किलोग्राम भारवर्ग में सिघानिया विश्वविद्यालय, राजस्थान के सुशील ने स्वर्ण पदक तथा डीडीयू, गोरखपुर के आयुष ने रजत पदक हासिल किया। कुरुक्षेत्रा विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्रा के अजित व सीआरएसयू जींद के अभिषेक ने कांस्य पदक हासिल किया। फ्री स्टाइल कुश्ती में 79 किलोग्राम भारवर्ग में आरआरबीयू, अलवर के राहुल राठी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। डीबीए, आगरा के उदयवीर ने रजत पदक हासिल किया। पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला के साहिल व वीपीएसपी विश्वविद्यालय, जोनपुर के धर्मेन्द्र कुमार ने कांस्य पदक जीता। खेल निदेशक डा. एसबी लुथरा ने मुख्यातिथि डा. सतेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

------------------------

यह रहे परिणाम

63 किलोग्राम

हनीपाल सिंह - संत बाबा बाग सिंह यूनिवर्सिटी

अनिल - एमडीयू रोहतक

पाटिल मंतिश - शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोहलापुर

विश्वास - प्रताप यूनिवर्सिटी जयपुर

प्रहलाद हुलिकपाटली - रानी छनम्मा यूनिवर्सिटी

पवार पंकज - एसआरटीएमयू महाराष्ट्र

काजेश यादव - डीएवी इंदौर

जितेंद्र के. पटेल -सीसीएसयू मेरठ

शुभम - एमजीकेवी वाराणसी

------------------------

82 किलोग्राम भारवर्ग

विकास शर्मा - प्रताप यूनिवर्सिटी जयपुर

करणदीप - संत बाबा बाग सिंह यूनिवर्सिटी

हर्ष - एसएलआरएसआर एसवी, नई दिल्ली

अमरिदर सिंह - जीएनडीयू, अमृतसर

भागवंत सिंह - वीबीएसपी यूनिवर्सिटी, जौनपुर

रानावडे विराज - एसपीपी यूनिवर्सिटी पूणे

दिनेश - केयूके

सागर दलाल - ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, चुरू

रौनक सिंह - टांटिया यूनिवर्सिटी, राजस्थान

सुमित - जीजेयू, हिसार।

------------------------

चौथे दिन चोटिल हुए 50 से अधिक खिलाड़ी, दो को भिजवाया अस्पताल

चौथे दिन आयोजित किए गए मुकाबलों में जीजेयू में 50 से अधिक खिलाड़ी घायल हुए। विश्वविद्यालय की ओर से फिजियोथेरेपिस्ट विभाग डा. ज्योति स्पो‌र्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट व अन्य प्रतिनिधियों के द्वारा चोटिल खिलाड़ियों को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं एक खिलाड़ी को गंभीर चोट लगने पर उसे एंबुलेंस में शहर के सिविल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं एक खिलाड़ी चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी, उसके सिर पर पहले ही चोट लगी हुई थी।

यह खिलाड़ी हुए चोटिल

नाम - यूनिवर्सिटी - इंजरी

अजमेर - एमडीएसयू - कलाई में चोट

अजय - एमएलएसयू - बैक इंजरी

अनमोल - एमएलएसयू - कंधे में चोट

बसनराज - दोण्र यूनिर्सिटी, कर्नाटक - कंधे में चोट

विनायक - केएसआर - एड्डी और अंगूठे में चोट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.