Move to Jagran APP

यू-ट्यूब पर ऑर्गेनिक खेती का वीडियो देख हरियाणा के गांव पहुंचे मैक्सिको के किसान, बोले...

ग्रामीणों ने अंग्रेज मेहमानों को ऊंट गाड़ी, ट्रैक्टर की सवारी करवाई व हरियाणवी व्यंजनों को बनाने की विधि सिखाई। वहीं मेहमानों ने किसान रामफल गुलिया को मैक्सिको आने का न्‍यौता दिया।

By manoj kumarEdited By: Published: Thu, 10 Jan 2019 12:58 PM (IST)Updated: Fri, 11 Jan 2019 11:17 AM (IST)
यू-ट्यूब पर ऑर्गेनिक खेती का वीडियो देख हरियाणा के गांव पहुंचे मैक्सिको के किसान, बोले...
यू-ट्यूब पर ऑर्गेनिक खेती का वीडियो देख हरियाणा के गांव पहुंचे मैक्सिको के किसान, बोले...

भिवानी/बहल [पुरुषोत्‍तम बोहल्‍याण] रियली इंडिया इज कलरफुल एंड ग्रेट कंट्री। हरियाणा इज क्लचरफुल एंड हियर पिपल्स आर ग्रेट। भारत और हरियाणा प्रदेश के बारे में ऐसा सोचना और कहना मैक्सिको के किसानों का है। जो यू- ट्यूब पर आर्गेनिक खेती का वीडियो देख हरियाणा के भिवानी जिले के गांव हरियावास में पहुंच गए। मैक्सिको के निकोल्स हेमर्लीन, रोड्रिगो हेमर्लीन, स्टेफिन  व इस्बल के साथ आए इन दिनों भारत भ्रमण पर आए हुए हैं। इन सेलानियों ने किसान रामफल गुलिया की बालू रेत के टीलों पर ऑर्गेनिक खेती का यूट्यूब पर वीडियो देखकर संपर्क सूत्र निकाला और किसान के एमबीए पुत्र संजीत गुलिया से मैक्सिको में इस पर जानकारी ली। संजीत गुलिया के साथ  मैक्सिको के ये चारों किसान चंडीगढ़ से हरियावास पहुंचे तो ग्रामीण इनको देखने को गुलिया फार्म हाउस में जुट गये। ग्रामीणों ने अपने अपने तरीके से विदेशी मेहमानों से बात की। किसी ने हिंदी-अंग्रेजी मिक्स करके बातें की तो किसी ने संकेतों में मेहमानों को समझाने की कोशिश की। ये वाकया इतना रोमांच भरा था कि सभी के हंसी के मारे ठहाके फूट रहे थे।

loksabha election banner

ऊंट गाड़ी और ट्रैक्टर की सवारी का लिया आनंद

ग्रामीणों ने अंग्रेज मेहमानों को ऊंट गाड़ी, ट्रैक्टर की सवारी करवाई और हरियाणवी व्यंजनों को बनाने की विधि से भी अवगत कराया। मेहमानों को गाजर के हलवे को पसंद किया तो  गाय के दूध व मक्खन को भगवान कृष्ण का प्रसाद बताया।  मेहमानों ने अगले वर्ष फिर आने का न्यौता स्वीकार किया। मेहमानों को किसान रामफल गुलिया की ओर से गाय का घी मेहमान नवाजी में भेंट किया और मेहमानों ने गुलिया को मैक्सिको आने का प्रस्ताव दिया।

फर्टिलाइजर और पेस्टीसाइड के प्रयोग पर जताई चिंता

निकोल्स ने फार्म हाउस पर लगी खेती की जानकारी ली और इसके उपयोग व पैदावार के साथ मार्केटिंग पर बात की। मैक्सिको के किसानों ने उपयोग हो रहे फर्टिलाइजर पर चिंता व्यक्त की और कहा कि पेस्टीसाइड का बहुतायत में हो रहा उपयोग सीधे तौर पर जनजीवन पर विपरीत प्रभाव डालता है। इससे अनाज की पौष्टिकता से क्षीण हो रही है और इससे शरीर में रोग प्रतिरोधकता बहुत ही अल्प होती जा रही है। निकोल्स ने यह भी कहा कि इस तरह से रासायनिक उपयोग स्वस्थ व हष्ट-पुष्ट भारत के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।

बोले- बालू मिट्टी पर फसल उगाने का हम भ्‍ाी करेंगे प्रयास

मैक्सिकों के किसानों ने किसान रामफल गुलिया की प्राकृतिक खेती तकनीक को अंग्रेजों ने खूब सराहा। फार्म हाउस पर लगे जलदूत वाटर कंडीशनर की  क्रियाओं पर जानकारियां ली और उसके फंक्शन व तकनीक  पर अध्ययन किया। किसान की सरसों व गेहूं की फसल पर भी जानकारियां जुटाई। उन्होंने बताया कि मैक्सिको में इस तरह की फसलें  नहीं उगाई जाती है। लेकिन  बालू रेत के टीलों पर लगी इस तरह की तकनीक के माध्यम से वे अपने खेतों में भी ट्राई करेंगे। किसानों ने गाय व ऊंट,भेड़, बकरी  आदि के बारे में भी स्थानीय लोगों से  कई तरह की जानकारियां ली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.