Move to Jagran APP

लुवास कुलपति नियुक्ति विवाद : चयन के लिए 21 नाम थे प्रस्तावित, कुछ कुलपति तो कुछ डीन डायरेक्टर्स

में कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन की प्रक्रिया तो नहीं थी मगर जो आवेदक कुलपति बनने की इच्छा रखते थे वह अपना बायोडाटा जानकारियों के लिए लुवास प्रशासन और बोर्ड को भेज रहे थे। इन्हीं में से 21 नामों का चयन किया गया।

By Manoj KumarEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 11:30 AM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 11:30 AM (IST)
लुवास कुलपति नियुक्ति विवाद : चयन के लिए 21 नाम थे प्रस्तावित, कुछ कुलपति तो कुछ डीन डायरेक्टर्स
लुवास में कुलपति की नियुक्ति को लेकर पहले दिन से विवाद बना हुआ है।

जागरण संवाददाता, हिसार। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन की प्रक्रिया तो नहीं थी मगर जो आवेदक कुलपति बनने की इच्छा रखते थे वह अपना बायोडाटा जानकारियों के लिए लुवास प्रशासन और बोर्ड को भेज रहे थे। इन्हीं में से 21 नामों का चयन किया गया। हालांकि कि किस आधार पर यह 21 आवेदनों की सूची बनाई गई इस पर भी स्पष्टता नहीं है। आने वाले दिनों में मामला हाइकोर्ट पहुंचा तो एक-एक बिंदू साफ हाे सकेगा। इन 21 आवेदनों में कोई डीन-डायरेक्टर है तो कोई पहले से कुलपति पद पर आसीन है। इसमें राजस्थान, पंजाब और बिहार तक से वरिष्ठ पशु चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों ने आवेदन किया था। कुलपति की नियुक्ति को लेकर पहले दिन से विवाद बना हुआ है।

loksabha election banner

यह हैं वह आवेदन जो थे 21 की लिस्ट में

नाम- वर्तमान पदनाम

डा चिरंतन कादयान- सेक्रेटरी हरियाणा गो सेवा आयोग

डा. दिवाकर प्रकाश- सेवानिवृत्त डीन सीआवीएस

डा. धर्मवीर सिंह- डायरेक्टर विस्तार शिक्षा

डा. गुरदियाल सिंह- कुलपति लुवास

डा. जगतबीर फोगाट- डीन, पोस्ट ग्रेजुएशन स्टडीज

डा. जगबीर रावत- सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर, वेटरनरी माइक्रोबायाेलाजी

डा. निर्मल सांगवान- डायरेक्टर, एचआरएम, लुवास

डा. नंदकिशोर महाजन- रिटा. प्रोफेसर एंड हैड वीपीएचई एवं डीन लुवास

डा. प्रवीन गोयल- डायरेक्टर रिसर्च व रजिस्ट्रार लुवास

डा. प्रदीप कुमार कपूर- रिटा प्रोफेसर अमृतसर

लेफ्टनेंट जनरल पीआर वेंकटेश- डीजी, रिमाउंट वेटरनरी कार्प्स

डा आरके चंदोलिया- रिटायर्ड प्रोफेसर एंड हैड वीजीओ लुवास

डा. संदीप गेरा- रिटा डायरेक्टर इंस्टीट्यूट आफ पैरा वेटरनरी साइंस लुवास

डा. सुरेंद्र कुमार- रिटा प्रोफेसर वेटरनरी माइक्रोबायोलाजी लुवास

प्रो. शरद कुमार यादव- प्रोफेसर वेटरनरी मइक्रोबायोलाजी, मथुरा

डा. सतीश कुमार गर्ग- रजिस्ट्रार, बिहार एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी, पटना

डा. सुरेश कुमार गोयल- डिप्टी डायरेक्टर

डा. त्रिभुवन शर्मा- डायरेक्टर, राजुवास बीकानेर

डा. त्रिलोक नंदा- डायरेक्टर स्टूडेंट वेलफेयर कम इस्टेट अफसर लुवास

प्रो. कर्नल विष्णु शर्मा- कुलपति, राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंस, बीकानेर

डा. विनोद कुमार वर्मा- प्रोफेसर एंड हैड डिपार्टमेंट आफ वीपीटीएक्स, लुवास

बोर्ड के इन सदस्यों ने जताई है आपत्ति

लुवास में बोर्ड के आफीशियल मैंबर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में उप महानिदेशक डा. बीएन त्रिपाठी पहले ही इस नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर चुके हैं। अब बोर्ड के नान आफीशियल सदस्यों ने भी अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है। जिसमें कुछ ने तो डीसेंट नोट तक भेज दिया है। सदस्य झज्जर निवासी नीलम आर्य बताती हैं कि इस नियुक्ति को लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई है। इसके साथ ही सिरसा से संदीप झिंझा का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं था कि हो क्या रहा है, दरअसल उन्होंने तो कभी लुवास देखी ही नहीं। इसके साथ ही दूसरे सदस्यों ने भी अापत्ति दर्ज कराने की बात कही है। ऐसे में अब यह मामला अगर हाईकोर्ट पहुंचा तो क्या मोड लेगा इसका समय पर ही पता चल सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.