Move to Jagran APP

हिसार में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्‍लास्‍ट, एक दिन में मिले 302 संक्रमित, 4 मरीजों की मौत

302 संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में मरीजों का आंकड़ा 10819 पर पहुंच गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1740 हो गई। अब तक 8937 मरीज स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट गिरकर 82.60 फीसद पर पहुंच गया है। वहीं जिले में कोरोना से 142 लोगों की मौत हुई है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 05 Nov 2020 06:25 AM (IST)Updated: Thu, 05 Nov 2020 06:25 AM (IST)
हिसार में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्‍लास्‍ट, एक दिन में मिले 302 संक्रमित, 4 मरीजों की मौत
अब भी नियमों को पालन गंभीरता से नहीं किया गया तो संक्रमितों की संख्या और बढ़ेगी।

हिसार, जेएनएन। लापरवाही दर लापरवाही से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण। एक मरीज कईं को कर रहा संक्रमित। लॉकडाउन के दौरान हर व्यक्ति के अंदर कोरोना को लेकर दहशत बनी थी और लोग बचाव भी कर रहे थे। अनलॉक होने के बाद हर वर्ग चाहे अधिकारी हो या सामान्य आमजन, सभी लापरवाह हो गए हैं। इसके चलते गांव से लेकर शहर तक कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है। बुधवार को जिले में पहली बार संक्रमितों का आंकड़ा 300 को पार कर गया। कुल 302 मरीज मिले। इससे पहले एक ही दिन में 227 मामले सामने आए थे।

loksabha election banner

कोरोना केस बढऩे के बावजूद लोग बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रह हैं। त्योहारी सीजन में लोग ज्यादा बेपरवाह हो गए हैं। बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। यहां न तो शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं। पुलिस बिना मास्क पहने घूमने वालों का चालान कर रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग भी ऐसे लोगों का सैंपल करवा रहा है। इसके बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे। अगर अब भी नियमों को पालन गंभीरता से नहीं किया गया तो संक्रमितों की संख्या और बढ़ेगी।

बुधवार को 302 संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में मरीजों का आंकड़ा 10,819 पर पहुंच गया है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1740 हो गई है। अब तक 8937 मरीज स्वस्थ हुए हैं। रिकवरी रेट गिरकर 82.60 फीसद पर पहुंच गया है। वहीं जिले में कोरोना से 142 लोगों की मौत हुई है।

35 वर्षीय युवक समेत चार की मौत

डिप्टी सीएमओ डा. जया गोयल ने बताया कि जिले में कोरोना से चार की मौत हुई। हिसार निवासी 35 वर्षीय युवक की अग्रोहा मेडिकल, गांव मिर्जापुर निवासी 68 वर्षीय वृद्ध की ङ्क्षजदल अस्पताल, शहर के जयदेव नगर में कोरोना पॉजिटिव 80 वर्षीय वृद्धा की अग्रोहा मेडिकल और जयदेव नगर की 61 वर्षीय वृद्धा की शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

--------------------

किस महीने में कितने मामले आए

महीने  कुल मामले  मौत

नवंबर     192      0

अक्टूबर  3820    72

सितंबर   3727    44

अगस्त   1356    13

जुलाई      701    0

जून        179     0

मई         37    01

अप्रैल       2       0

मार्च        1      0

--------------

संक्रमण बढऩे के प्रमुख कारण

- कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग नहीं हो रहा।

- शारीरिक दूरी का नियम भी तोड़ा जा रहा है।

- सैनिटाइजर का प्रयोग भी अब नहीं हो रहा।

- लोगों का कोरोना संक्रमित पाए जाने के डर से सैंपल ना करवाना।

---------------------

चार दिनों में आए कोरोना के 840 मामले आए

4 नवंबर - 302

3 नवंबर - 189

2 नवंबर - 157

1 नवंबर - 192

----------

कोरोना से बचाव के लिए नियमों का लगातार पालन करें। मास्क पहने, शारीरिक दूरी बनाए रखे और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। कोरोना को सामान्य बीमारी समझ कर नजरअंदाज ना करें।

- डा. रत्नाभारती, सीएमओ, हिसार।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.