Move to Jagran APP

कुलदीप बिश्नोई बोले- लोग अब मौका परस्‍त होते जा रहे हैं

जागरण संवाददाता हिसार केंद्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कह

By Edited By: Published: Mon, 09 Sep 2019 02:30 AM (IST)Updated: Mon, 09 Sep 2019 02:31 AM (IST)
कुलदीप बिश्नोई बोले- लोग अब मौका परस्‍त होते जा रहे हैं
कुलदीप बिश्नोई बोले- लोग अब मौका परस्‍त होते जा रहे हैं

जागरण संवाददाता, हिसार केंद्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आज के समय नेता सुबह, दोपहर, शाम को पगड़ी बदल रहे हैं। कभी वह इस नेता के, कभी उस नेता के पास। इससे राजनीति गंदी होती जा रही है। गंदे हालात नेताओं ने किए हैं। आज राजनीति में ईमानदार और विश्वास वाले नेताओं की जरूरत है। यह सब रणधीर पनिहार में उनको दिख रहा है। वह रविवार को राजगढ़ रोड स्थित पनिहार चक्क में कांग्रेस नेता रणधीर पनिहार की तरफ से आयोजित नलवा जनसमर्थन रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनको राजनीति में आए 32 साल हो गए हैं।

loksabha election banner

1987 में उनकी माता ने चुनाव लड़ा था तो वह उस समय से राजनीति के उतार चढ़ाव को देख रहे हैं। इसमें अच्छे लोग, बुरे, मतलबी और मौका परस्त लोग भी देखे हैं। कुलदीप ने कहा कि आजकल राजनीति में जो हालात बन रहे हैं, वह काफी खराब हैं। आज के समय में ऐसे नेता को आम आदमी को चुनना होगा जो उनका विश्वासपात्र हो। उनको भी पहले पांच विधायक धोखा देकर चले गए थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का नुमाइंदा मौका परस्त नहीं होना चाहिए।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर और नलवा उनकी दो आंखें हैं। इनको खुली और जीवित रखना। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल ने नलवा हलके का विकास करवाया था। वह भी यही करना चाहते हैं, मगर उनको मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में दुख हुआ है। एक कांग्रेस के हारने का और दूसरा हिसार से हिसार हारने का। उस समय भव्य नहीं हारा था। हिसार के मान सम्मान का वह चुनाव था। लोग झूठी घोषणाओं को सुनते रहे और वोट दिए। आज देश में दयनीय स्थिति हो चुकी है। कुलदीप ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।

तीन माह में 34 फीसद बेरोजगारी बढ़ी है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। रुपये की कीमत गिरती जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास लोगों के लिए मिलने का समय नहीं है। बुड़ाक गांव के लोग मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे लेकिन वह आगे से बिना मिले निकल गए। मुख्यमंत्री बोलते है कि टेल तक पानी पहुंचाया लेकिन बालसमंद क्षेत्र के लोग आज भी प्यासे हैं। नहर सूखी है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह जागरूक हो जाएं। रैली के संयोजक रणधीर पनिहार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और कुलदीप बिश्नोई के सहयोग से अगर उन्हें विधानसभा में पहुंचने का अवसर मिला तो वे नलवा में विकास व रोजगार की कोई कमी नहीं रहने देंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व. भजनलाल के सानिध्य में रहकर उन्होंने सीखा की किस प्रकार से लोगों के बीच रहकर काम करना है और कुलदीप बिश्नोई के साथ संघर्ष करके उन्होंने सीखा कि कुर्सी की बजाय जनहित की आवाज उठाकर किस प्रकार से राजनीति में रहकर ईमानदारी से जनसेवा की जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत तो इस सरकार में सबसे ज्यादा खराब है। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य पंडित रामजीलाल, पूर्व विधायक मेजर नृपेन्द्र, मान ¨सह सरपंच, संजय गौतम, रामनिवास राड़ा, जयवीर गिल, गुलजार ¨सह काहलो, बलदेव खोखर, बहादुर चंद शर्मा, रामफल बूरा, पवन गंगवा, रोहताश गावड़, बलराज सभ्रवाल, प्रमोद मिसरी, विजय शर्मा, कृष्ण शर्मा, रविन्द्र बहार, रामनिवास कौशिक, आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.