Move to Jagran APP

हरियाणा में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद तेज, इनेलो सुप्रीमो करेंगे ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात

इनेलो नेता करन चौटाला ने सिरसा में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही इनेलो सुप्रीमो ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात करेंगे। जिससे तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को बल मिलेगा।

By Umesh KdhyaniEdited By: Published: Wed, 11 Aug 2021 07:17 PM (IST)Updated: Wed, 11 Aug 2021 10:03 PM (IST)
हरियाणा में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद तेज, इनेलो सुप्रीमो करेंगे ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात
सिरसा में कार्यकर्ताओं की बैठक में करन चौटाला

जागरण संवाददाता, सिरसा। देश प्रदेश में जिस प्रकार भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है, उसका शीघ्र ही खात्मा होगा ओर देश प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होगा, जिससे आमजन को लाभ दिया जा सके। यह बात बुधवार को सिरसा एवं ऐलनाबाद के प्रभारी करन चौटाला ने डबवाली रोड स्थित इनेलो के जिला कार्यालय में ऐलनाबाद व सिरसा हलका के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में कही।

loksabha election banner

तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद तेज

कर्ण चौटाला ने कहा कि देश भर में इस समय भाजपा ओर कांग्रेस की कुनीतियों से आमजन त्रस्त है और इससे छुटकारा चाहता है। देश में तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को बल देने की दिशा में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला अग्रसर हैं । इसी कड़ी में उन्होंने हाल ही में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगोड़ा, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार से मुलाकात कर तीसरे मोर्चे के गठन की दिशा में प्रयास तेज़ किए हैं।

इनेलो सुप्रीमो जल्द ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू से करेंगे मुलाकात

करन चौटाला ने कहा कि शीघ्र ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चन्द्र बाबु नायडू से भी इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला मुलाकात कर तीसरे मोर्चे की दिशा में तेजी से कदमताल करेंगे । उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती की दिशा में इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने दिशा निर्देश जारी किया है जिसमें पार्टी के आई टी सेल और सभी 16 प्रकोष्ठों को बूथ स्तर तक पदाधिकारियों की नियुक्ति कर संगठन को धरातली स्तर पर मजबूती दी जाएगी। इनेलो नेता कर्ण चौटाला ने सभी पदाधिकारियों से आह्वाहन किया कि वे पार्टी की कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर पार्टी को सत्तासीन करें ताकि प्रदेश व प्रदेशवासियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके ।

एकजुटता से करना होगा कार्य

इनेलो जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला ने दोनों हलकों के पदाधिकारियों का अभिनन्दन करते हुए कहा कि पार्टी के सार्थक उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति की दिशा में सभी को एकजुटता से कार्य करना होगा। उन्होंने सभी से आह्वाहन किया कि पार्टी को ग्रामीण अंचल में बूथ व वार्ड  स्तर तक मजबूती देने के लिए सभी पदाधिकारी पूरी सक्रियता से कार्य करे ताकि पार्टी के मुख्यालय तक सिरसा जिला की सक्रियता बतलाई जा सके । जिला अध्यक्ष करीवाला ने कहा कि रानियां, डबवाली व कालांवाली हलकों में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक सफलता पूर्वक हुई तथा सभी पदाधिकारियों ने उन्हें आश्क्स्त किया है कि वे पार्टी की ओर से दी गई तमाम जिम्मेदारियों को शीघ्र अतिशीघ्र पूरी करेंगे ।

बैठक के दौरान युवा नेता गोकुल सेतिया, पूर्व मंत्री भागीराम, सिरसा हल्का अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह गिल, ऐलनाबाद हलका अध्यक्ष अभय सिंह खोड, रणधीर जोधकां, डॉ. विनोद गोदारा, इनेलो नेता विनोद बैनीवाल, इनेलो महिला विंग की जिला अध्यक्ष कृष्णा फोगाट, इनेलो व्यापार सेल के जिला संयोजक गुरदयाल मेहता, अनुसूचित जाति के जिला संयोजक तेलू राम, विनोद दड़बी, श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गोरी शंकर, सरपंच आत्माराम सहारण, जरनैल चंदी, के एल लूथरा, पवन बेनीवाल, वीरेंद्र न्योल, सुभाष भाकर, सुभाष बैनीवाल, हंसराज कम्बोज, प्रेम शर्मा, कमलेश शर्मा,  हरपाल ढुकड़ा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे. मंच संचालन इनेलो के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसबीर सिंह जस्सा ने किया ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.