Move to Jagran APP

मर्यादाहीन व झूठ की राजनीति करने के लिए राष्ट्र से माफी मांगें राहुल गांधी : डा. गुप्ता

जागरण संवाददाता हिसार भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज शहर के पारिजात च

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Nov 2019 02:11 AM (IST)Updated: Sun, 17 Nov 2019 06:13 AM (IST)
मर्यादाहीन व झूठ की राजनीति करने के लिए राष्ट्र से माफी मांगें राहुल गांधी : डा. गुप्ता
मर्यादाहीन व झूठ की राजनीति करने के लिए राष्ट्र से माफी मांगें राहुल गांधी : डा. गुप्ता

जागरण संवाददाता, हिसार : भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज शहर के पारिजात चौक पर भारी संख्या में एकत्रित होकर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर विधायक डा. कमल गुप्ता, विधायक रणबीर गंगवा, विधायक विनोद भयाना, चेयरमैन श्रीनिवास गोयल, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व विधायक वेद नारंग व प्रदेश सचिव कर्ण सिंह रानोलिया विशेष रूप से मौजूद रहे। धरना के दौरान मंच संचालन रामचंद्र गुप्ता ने किया।

loksabha election banner

विदित रहे कि कल सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राफेल सौदे की जांच की मांग करने वाली पुनर्विचार याचिका को खारिज कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व शातिरआना व छल कपट की राजनीति को बेनकाब कर दिया था। उसी संदर्भ में आज जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए भाजपा ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा ने आज पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

धरना को संबोधित करते हुए हिसार के विधायक डा. कमल गुप्ता ने कहा कि झूठ की राजनीति लंबे समय तक नहीं चल सकती। लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस सुप्रीमो व उनकी मंडली ने भाजपा सरकार व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए राफेल-राफेल की रट लगाई हुई थी और सभी मर्यादाओं को लांघ कर देश के प्रधानमंत्री को चोर बताते हुए जनता को गुमराह करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी गई। कांग्रेस नेताओं ने राफेल की जांच को मुद्दा बनाकर सत्ता हथियाने का ओच्छा हथकंडा अपनाया। उन्होंने कहा कि देश के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति थी कि लोकसभा की कार्यवाही को लंबे समय तक बाधित रखा गया। देश के महत्वपूर्ण मुद्दों से देश की जनता का ध्यान हटाने का प्रयास किया गया व एक झूठ को बार-बार दोहराया गया। संकीर्ण स्वार्थो के लिए राष्ट्रीय हितों की जानबूझ कर अनदेखी की गई।

डा. गुप्ता ने कहा कि भाजपा जिला हिसार इकाई कांग्रेसी नेता राहुल गांधी को मर्यादाहीन व झूठ की राजनीति करने के लिए राष्ट्र से माफी मांगने की मांग करती है।

इस अवसर पर मनदीप मलिक, टेकचंद जैन, सुरेश गोयल धूपवाला, नरेश सिगल, महाबीर जांगड़ा, सुखबीर डूडी, गणेशदत शर्मा, मुनीष ऐलावादी, पं. फकीरचंद शर्मा,राजकुमार सलुजा, बाबूलाल अग्रवाल, प्रवीण पोपली, कैप्टन नरेंद्र शर्मा, विरेंद्र लाहोरिया, कृष्ण खटाणा, राजेश ठकराल, कृष्ण ऐरन, छबीलदास केड़िया, जागेराम, प्रेम वर्मा, राजकुमार इंदौरा, दीनदयाल गोरखपुरिया, श्रीकुमा शर्मा, भगत सिंह राजोरिया, संदीप गंगवा, गायत्री यादव, सुभाष टाक, भीम अग्रवाल, राममेहर फौजी, बनवारीलाल, कृष्ण सरसाना, डा. रमेश यादव, रमेश आर्या, जगदीश भाटिया आदि भी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.