Move to Jagran APP

हिसार एयरपोर्ट पर 156 करोड़ से बनेगा इंटीग्रेटिड एविएशन हब फेज-2

हिसार हिसार हवाई अड्डा को इंटिग्रेटिड एविएशन हब के रूप में विकसि

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Mar 2019 02:20 AM (IST)Updated: Sat, 02 Mar 2019 02:20 AM (IST)
हिसार एयरपोर्ट पर 156 करोड़ से बनेगा इंटीग्रेटिड एविएशन हब फेज-2
हिसार एयरपोर्ट पर 156 करोड़ से बनेगा इंटीग्रेटिड एविएशन हब फेज-2

जागरण संवाददाता, हिसार : हिसार हवाई अड्डा को इंटिग्रेटिड एविएशन हब के रूप में विकसित किया जाना है। इसके पहले फेस का काम पूरा हो गया है। अभी तक पहले फेस में शुरू होने वाली छोटी घरेलू उड़ाने शुरू नहीं हो पाई हैं। उड़ान शुरू होने से पहले अब सरकार दूसरे फेस का काम शुरू करने जा रही है। सरकार की ओर से 156 करोड़ रुपये का बजट भी इसके लिए जारी कर दिया गया है। दूसरे फेस में रनवे के साथ लाइटें लगवाने, रनवे को बढ़ाना, एयरपोर्ट की बाउंड्री फिक्स करने जैसे काम होंगे। हिसार हवाई अड्डे को इंटिग्रटिड एविएशन के रूप में विकसित करने के लिए निजी भागीदारी के माध्यम से डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन एवं हस्तांतरण (डीबीएफओटी) आधार पर किया जाएगा। इस परियोजना में यात्री हवाई अड्डा, फिक्सड बेस आपरेशन, रख-रखाव, मरम्मत एवं ओवरहॉल(एमआरओ), कारगो, डिफेंस विनिर्माण, एयरोस्पेस विनिर्माण, विमानन प्रशिक्षण केंद्र, विमानन विश्वविद्यालय, एयरोट्रोपोलिस- वाणिज्यिक एवं एयरोट्रोपोलिस-आवासीय शामिल होंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार 3 मार्च को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिसार जिला की 251.1 करोड़ रुपये लागत की 8 महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। लघु सचिवालय स्थित पोर्च में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व संवाद कार्यक्रम होगा।

loksabha election banner

न तीन चरणों में बनेगा एयरपोर्ट

प्रथम चरण : रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत घरेलू हवाई अड्डा

द्वितीय चरण : छोटे स्तर पर एमआरओ, फिक्ड बेस आपरेशन, प्रतिरक्षा विनिर्माण, एमआरओ

तृतीय चरण : एरोस्पेस विनिर्माण, विमानन प्रशिक्षण केन्द्र और विमानन विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और एरोट्रोपोलिस-वाणिज्यिक एवं आवासीय पर कार्य किया जाएगा।

इन विकास कार्यो का होगा उद्घाटन

- उकलाना में 13.16 करोड़ रुपये से नए राजकीय महाविद्यालय

- 61 लाख रुपये की लागत से आरडी जीरो से 67000 तक हुए चौधरीवास माइनर के पुनर्वास कार्य का उद्घाटन

- हिसार एयरपोर्ट पर 156 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इंटीग्रेटिड एविएशन हब फेज-2

- नारनौंद में 34.10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 100 बिस्तर के अस्पताल

- 12.49 करोड़ रुपये से होने वाले चौधरीवास माइनर के पुनर्निर्माण कार्य

- 21.50 करोड़ रुपये से होने वाले बालक माइनर के पुनर्निर्माण कार्य

- गांव भोजराज में 15.40 करोड़ रुपये से स्थापित होने वाले 132 केवी सब स्टेशन

- बरवाला में 11.84 लाख रुपये से बनने वाले उपमंडलाधीश कार्यालय कम प्रशासनिक भवन

-----------

लघु सचिवालय स्थित पोर्च में एलईडी स्क्रीन आदि लगाकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा और उनका संबोधन भी उपस्थितगण को सुनाया जाएगा। वे इस दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

- अशोक कुमार मीणा, डीसी, हिसार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.