Move to Jagran APP

कचरा फेंकने, पानी बर्बाद करने जलाने वालों की वीडियो बना करें शिकायत, मिलेगा जुर्माने का आधा

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक नया तरीका ईजाद किया है। बस आपको खुले में कचरा फेंकने प्लास्टिक जलाने खुले में मलबा डालने गायों को सड़कों आदि पर चारा डालने व पानी बर्बाद करने वाले व्यक्ति का एक वीडियो बनाकर नगर निगम के वाट्सएप नंबर (8607237884) पर भेजना हैं। आपकी शिकायत पर संबंधित व्यक्ति पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के आधार पर संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Jan 2022 10:41 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jan 2022 10:41 PM (IST)
कचरा फेंकने, पानी बर्बाद करने जलाने वालों की वीडियो बना करें शिकायत, मिलेगा जुर्माने का आधा
कचरा फेंकने, पानी बर्बाद करने जलाने वालों की वीडियो बना करें शिकायत, मिलेगा जुर्माने का आधा

जागरण संवाददाता, हिसार : शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने एक नया तरीका ईजाद किया है। बस, आपको खुले में कचरा फेंकने, प्लास्टिक जलाने, खुले में मलबा डालने, गायों को सड़कों आदि पर चारा डालने व पानी बर्बाद करने वाले व्यक्ति का एक वीडियो बनाकर नगर निगम के वाट्सएप नंबर (8607237884) पर भेजना हैं। आपकी शिकायत पर संबंधित व्यक्ति पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के आधार पर संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं संबंधित व्यक्ति से जुर्माना निगम कार्यालय में जमा करवाने उपरांत शिकायतकर्ता को जुर्माना राशि का 50 फीसद निगम प्रशासन देगा। निगम प्रशासन शिकायतकर्ता का नाम, पता और मोबाइल नंबर गोपनीय रखेगा। वीडियो बनाते समय यह ध्यान रखना होगा कि जिस व्यक्ति की वीडियो बनाई जा रही है, उसका वीडियो में एक्टिविटी व चेहरा साफ नजर आए। यह आदेश सोमवार को नगर निगम आयुक्त कुमार गर्ग ने सफाई शाखा की बैठक के दौरान दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त बेलिना, उप निगमायुक्त डा प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी अधिकारी दीपक गोयल, सीएसआई सुभाष सैनी, सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई, एसआई संदीप बुंदेला, एपीओ सतेंद्र यदुवंशी व सभी एएसआई मौजूद रहे। ज्ञात हो कि नगर निगम की ओर से 500 रुपये लेकर 10 हजार तक जुर्माना लिया जाता है।

loksabha election banner

-------

चारा डालने वालों पर भी कार्रवाई निगमायुक्त ने कहा कि शहर में अमूमन देखने को मिलता है कि लोग खुले में गायों को चारा डालते हैं, खुले में कूड़ा जलाते हैं, प्लास्टिक में आग लगाते हैं, पानी बर्बाद करते हैं और सीएनडी वेस्ट यानि मलबा खुले में डालते हैं, जिससे शहर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना है। अब इन समस्याओं का समाधान शहरवासी स्वयं कर सकते हैं, बस उन्हें अपने मोबाइल से एक वीडियो बनाकर हमें भेजना है। --------

हमें ये करना होगा यदि आपके आस पास कोई व्यक्ति खुले में मलबा डालता है, पानी बर्बाद करता है, कूड़ा खुले में फेंकता है, प्लास्टिक जलाता है और गायों को सड़क आदि जगह पर चारा डालता है, तो अपने मोबाइल एक वीडियो बना लीजिये। उस वीडियो को निगम प्रशासन के वाटसएप नंबर 8607237884 पर भेजें। वीडियो के आधार पर संबंधित व्यक्ति पर नगर निगम प्रशासन द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माना नगर निगम में संबंधित व्यक्ति द्वारा जमा करवाने उपरांत शिकायतकर्ता को जुर्माने का 50 फीसद निगम प्रशासन देगा। ------

सार्वजनिक शौचालय अब रात आठ बजे बंद होंगे बैठक में निगम कमिश्नर ने आदेश दिए कि सार्वजनिक शौचालयों को सुबह 6 बजे खोला जाए और रात 8 बजे बंद किया जाए, ताकि असामाजिक तत्व शौचालयों को नुकसान न पहुंचा सके। वहीं शहर के सभी यूरिनल की सफाई करवाने, जिन यूरिनल को बदलने या मरम्मत की जरूरत है उनकी सूची बनाकर एएसआइ एक सप्ताह में सीएसआइ को सौंपेने के आदेश दिए हैं।यदि किसी वार्ड या एरिया में नये शौचालय बनाने की जरूरत है तो उसकी रिपोर्ट भी एएसआई को देने को कहा है। -- बैठक में ये दिए आदेश - डोर-टू-डोर कचरा उठाने वाली गाड़ियों में गीले व सूखे कचरे के अलग-अलग केबिन बनाए जाएं। - सभी वाहनों की प्रतिदिन जीपीएस रिपोर्ट निगमायुक्त को सौंपी जाएगी। - शहर के मुख्य डंपिग प्वाइंटों पर सफाई करने के बाद डंपिग प्वाइंट पर जागरूकता बोर्ड लगाए जाएं, ताकि लोग इन प्वाइंटों पर कूड़ा न डाले। - रात के समय शहर के किन-किन प्वाइंटों पर कूड़ा उठाया जा सकता है। दो दिनों के अंदर सभी प्वाइंट चिन्हित कर एएसआई अपनी रिपोर्ट सीएसआई को सौंपे। - किन डंपिग प्वाइंटों के पास चाहरदीवारी बनाकर कवर्ड डस्टबिन बनाए जा सकते हैं। उन स्थानों का सभी एएसआइ चयन करें और दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सीएसआई को सौंपें। - सभी कंपोस्ट प्लांट पर कार्यरत कर्मचारियों की सूची बनाई जाए। सभी कर्मचारियों के साथ उप निगमायुक्त और कार्यकारी अधिकारी संयुक्त रूप से बैठक करेंगे। - बाजारों में डस्टबिन रखने वाले और लोगों को जागरूक करने वाले व्यापारियों की सूची सभी एएसआई बनाए। उन सभी को निगम प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा। - रोड स्वीपिग मशीन से रात के समय शहर की सफाई करवाई जाए। रोड स्वीपिग मशीन ढंढूर डंपिग प्वाइंट पर खाली होने के लिए नहीं जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाए। - टाटा एस चालकों को लाग बुक भरने के लिए सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को दोपहर बाद बुलाया जाए। - बड़े स्तर पर कचरा पैदा करने वाले संस्थानों द्वारा सेग्रीगेशन उपरांत बचा हुआ कचरा ढंढूर डंपिग प्वाइंट पर डाला जाता हैं। सभी संस्थानों को नोटिस भेजा जाए कि ढंढूर स्थित डंपिग स्टेशन पर यदि किसी संस्थान द्वारा मलबा डाला जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। संस्थान अपने स्तर पर कचरे का निपटान करें। - रेलवे विभाग व सिचाई विभाग को पत्र भेजा जाए कि रेलवे प्रशासन रेलवे लाइन की अपनी सीमा व सिचाई विभाग रजवाहो व ड्रेनेज पर कचरा न फैलने दे और अपने स्तर पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। - कचरा प्रबंधन को लेकर बैंक्वेट हॉल, मैरिज पैलेस, पार्क समिति व जीरो वेस्ट पार्क प्रबंधकों के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी। ---- हमारा मकसद शहरवासियों में स्वच्छता की अलख जगाना है ताकि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके। जहां हम शहरवासियों से स्वच्छता व विभिन्न विषयों पर सुझाव ले रहे हैं। वहीं नई कार्ययोजना पर हम कार्य कर रहे हैं। जिसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा। अशोक कुमार गर्ग, निगमायुक्त, हिसार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.