Move to Jagran APP

भिवानी में एचटेट के लेवल तीन की परीक्षा, कड़ी सुरक्षा के बीच 291 केंद्रों पर हो रहा एग्जाम

आज तीन बजे से हरियाणा अध्यापक पात्रता की लेवल तीन की परीक्षा जारी है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 291 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ले रहा है। परीक्षा केंद्रों पर पूरी जांच के बाद अभ्यर्थी को प्रवेश दिया गया।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Sat, 18 Dec 2021 04:12 PM (IST)Updated: Sat, 18 Dec 2021 04:12 PM (IST)
भिवानी में एचटेट के लेवल तीन की परीक्षा, कड़ी सुरक्षा के बीच  291 केंद्रों पर हो रहा एग्जाम
भिवानी में एचटेट की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी।

जागरण संवाददाता, भिवानी। नकल रहित और सफल संचालन के लिए भगवान से प्रार्थना और पूरे चाक चौबंद प्रबंधों के साथ शनिवार दोपहर बाद तीन बजे हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा शुरू होगी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्राें पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। पूरी जांच के बाद ही उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। दो घंटे 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया है। ऐसे में उम्मीदवार पहुंचने लगे हैं। यह परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को होनी है। परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनकर आना अनिवार्य किया गया है। पहले दिन एचटेट लेवल तीन पीजीटी की परीक्षा होगी। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर जैमर से लेकर कैमरों तक का प्रबंध किया है। आस पास फोटो स्टेट आदि की दुकाने बंद की गई हैं। 

loksabha election banner

आज लेवल-3 पीजीटी की परीक्षा में 244 परीक्षा केंद्रों पर 70733 उम्मीदवार देंगे परीक्षा 

18 और 19 दिसंबर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा में 291 परीक्षा केंद्रों पर 1,87,951 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 18 दिसम्बर शनिवार को लेवल-3(पीजीटी) की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3:00 बजे से 5:30 बजे तक संचालित होनी है। इसमें 244 परीक्षा केन्द्रों पर 70,733 अभ्यर्थी प्रविष्ट होंगे। इसी प्रकार 19 दिसम्बर को प्रात:कालीन सत्र में 10:00 बजे से 12:30 बजे तक लेवल-2(टीजीटी) की परीक्षा का संचालन होगा। इस परीक्षा में 267 परीक्षा केन्द्रों पर 77,510 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। लेवल-1(पीआरटी) की परीक्षा का संचालन सांयकालीन सत्र में 3:00 बजे से 5:30 बजे तक होगा। इसमें 140 परीक्षा केन्द्रों पर 39,708 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 

149 उड़नस्ते तथा 582 आब्जर्वर नियुक्त किए

नकल व अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिए 149 प्रभावशाली उड़नदस्ते तथा 582 आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़, निदेशक, स्कूल शिक्षा विभाग, पंचकूला, उपायुक्त, उप-मण्डल अधिकारी (ना.), बोर्ड अध्यक्ष उडऩदस्ता आदि गठित किए गए हैं। बोर्ड मुख्यालय पर एक हाईटेक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। हेल्पलाइन नं 01664- 254301, 254302, 254304, 254601, 254604 तथा वाट्सएप नंबर 8816840349 दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.