Move to Jagran APP

किस तरह थमेगा कोरोना, हिसार में हर तीसरा सैंपल पाॅजिटिव, 12 दिनों में 200 की मौत

जिले में कोरोना संक्रमण को थामने के तमाम प्रशासनिक प्रयास फेल साबित हो रहे हैं। मई महीने में कोरोना अपने पीक की तरफ बढ़ रहा है लेकिन ये किसी को नहीं बता कि किस स्तर पर जाकर कोरोना के मामले कम होंगे। वर्तमान महीने सबसे खतरनाक साबित हो रहा है

By Manoj KumarEdited By: Published: Thu, 13 May 2021 05:57 PM (IST)Updated: Thu, 13 May 2021 05:57 PM (IST)
किस तरह थमेगा कोरोना, हिसार में हर तीसरा सैंपल पाॅजिटिव, 12 दिनों में 200 की मौत
हिसार में बीते साल की तुलना में इस साल कोरोना से हालात कहीं ज्‍यादा खराब हैं

हांसी/हिसार [मनप्रीत सिंह] मई महीने में कोरोना वायरस ने जिले में कोहराम मचा रखा है और हर तीसरा सैंपल पॉजिटिव मिल रहा है। पॉजिटिविटी रेट 31 फीसद के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है और दिनों-दिनों ऊपर उठता ग्राफ चिंता बढ़ा रहा है। बीते 12 दिनों के अंदर 13 हजार 384 केस मिल चुके हैं जो पिछले साल मई महीने से अब तक मिले कुल मामलों का 30 फीसद हिस्सा है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी हिसार प्रदेश में टॉप पर बना रहा हुआ है।

loksabha election banner

जिले में कोरोना संक्रमण को थामने के तमाम प्रशासनिक प्रयास फेल साबित हो रहे हैं। मई महीने में कोरोना अपने पीक की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन ये किसी को नहीं बता कि किस स्तर पर जाकर कोरोना के मामले कम होंगे। वर्तमान महीने सबसे खतरनाक साबित हो रहा है और पॉजिटिविटी रेट बढ़ता जा रहा है। 60 फीसद कोरोना पॉजिटिव केस पिछले 42 दिनों के अंदर मिले हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति ये है कि कई बड़े जिलों की तुलना में हिसार में कोरोना से मौतें अधिक हो रही हैं। मात्र 43139 पॉजिटिव केसों पर ही 647 लोग जान मौत का शिकार हो चुके हैं।

फरवरी महीना रहा सबसे अच्छा

कोरोना ने पिछले साल मार्च महीने में दस्तक दी थी। इसके बाद लगातार मामले सामने आने लगे। दिसंबर महीने में कोरोना के मामले कम होने शुरु हुए थे और जनवरी में 141 व फरवरी महीने में केवल 59 केस सामने आए थे जो एक साल की अवधि में सबसे कम हैं। फरवरी में पॉजिटिविटी रेट भी न्यूनतम स्तर पर 0.18 फीसद था।

क्या है पॉजिटिविटी रेट

स्वास्थ्य विभआग द्वारा जितने सैंपल लिए जाते हैं उनमें से प्रत्येक 100 सैंपल में से जितने फीसद पॉजिटिव केस मिलते हैं उसे पॉजिटिविटी रेट कहा जाता है। इस ग्राफ का तेजी से ऊपर उठना चिंताजनक है।

महीने के अनुसार पॉजिटिविटी रेट

2020

मई - 1.34

जून - 1.92

जुलाई - 4.66

अगस्त - 5.95

सितंबर - 7.69

अक्टूबर - 8.57

नवंबर - 11.74

दिसंबर - 1.52

2021

जनवरी - 0.31

फरवरी - 0.18

मार्च - 0.90

अप्रैल - 21.58

मई -31.44 (12 मई तक)

बॉक्सः

अप्रैल-मई महीने में मिले 60 फीसद पॉजिटिव केस

माह पॉजिटिव केस सैंपल जांच

जनवरी - 0.3 46082

फरवरी - 0.1 32023

मार्च - 0.7 32241

अप्रैल - 28.6 57058

मई - 31 (12 मई तक) 42570

मौत के मामले में टॉप पर हिसार

जिला मौतें कुल मामले

हिसार - 647 42139

गुरुग्राम- 612 161924

फरीदाबाद - 589 90699

इस जिलों में सबसे कम संक्रमण

जिला मौतें कुल मामले

रेवाड़ी - 94 15971

पलवल - 81 7382

नूंह - 47 3948

(11 मई तक के आंकड़ों पर आधारित)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.